Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




नहेम्याह 3:23 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 उनके बाद बिन्‍यामिन और हश्‍शूब ने अपने मकान के सामने के भाग की मरम्‍मत की। उनके बाद मसेयाह के पुत्र तथा अनन्‍याह के पौत्र अजर्याह ने अपने घर के पास मरम्‍मत की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 फिर बिन्यामीन और हश्शूब ने अपने घरों के आगे के नगर परकोटे के हिस्सों की मरम्मत की। उसके घर के बाद की दीवार अनन्याह के पोते और मासेयाह के पुत्र अजर्याह ने बनवाई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 उनके बाद बिन्यामीन और हश्शूब ने अपने घर के साम्हने मरम्मत की; और इनके पीछे अजर्याह ने जो मासेयाह का पुत्र और अनन्याह का पोता था अपने घर के पास मरम्मत की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 उनके बाद बिन्यामीन और हश्शूब ने अपने घर के सामने मरम्मत की; और इनके बाद अजर्याह ने जो मासेयाह का पुत्र और अनन्याह का पोता था अपने घर के पास मरम्मत की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

23 उनके पास वाले भाग की मरम्मत बिन्यामिन और हस्षूब ने की. उन्होंने अपने-अपने घरों के सामने के भाग की मरम्मत की. उनके पास वाले भाग की मरम्मत मआसेइयाह के पुत्र अननियाह के पोते अज़रियाह ने अपने घर के पास की शहरपनाह की मरम्मत की.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

23 उनके बाद बिन्यामीन और हश्शूब ने अपने घर के सामने मरम्मत की; और इनके पीछे अजर्याह ने जो मासेयाह का पुत्र और अनन्याह का पोता था अपने घर के पास मरम्मत की।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




नहेम्याह 3:23
7 क्रॉस रेफरेंस  

ये पुरोहित थे, जिन्‍होंने हस्‍ताक्षर किए : सरायाह, अजर्याह, यिर्मयाह,


उसके आगे यदायाह बेन-हरूमप ने अपने मकान के सामने के भाग की मरम्‍मत की। और उसके आगे हत्तूश बेन-हशब्‍नयाह ने मरम्‍मत की।


उसके बाद यरूशलेम के आसपास के इलाके में रहनेवाले पुरोहितों ने शहरपनाह की मरम्‍मत की।


उसके आगे बिन्नूई बेन-हेनादाद ने अजर्याह के मकान से लेकर शहरपनाह के मोड़ तक, उसके कोने तक एक और भाग की मरम्‍मत की।


शास्‍त्री एज्रा लकड़ी के मंच पर खड़ा था। यह मंच इसी उद्देश्‍य से बनाया गया था। एज्रा की दाहिनी ओर मत्तित्‍याह, शेमा, अनायाह, ऊरियाह, हिल्‍कियाह और मासेयाह थे, और बायीं ओर पदायाह, मीशाएल, मल्‍कियाह, हाशूम, हबश्‍बद्दाना, जकर्याह और मशुल्‍लाम थे।


उपपुरोहित येशुअ, बानी, शेरेब्‍याह, यामीन, अक्‍कूब, शब्‍बतई, होदियाह, मासेयाह, कलीता, अजर्याह, योजाबाद, हानान और पलायाह ने लोगों को धर्म-व्‍यवस्‍था की बातें समझाने में सहायता की। लोग अपने-अपने स्‍थान पर खड़े रहे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों