ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 3:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसके आगे यदायाह बेन-हरूमप ने अपने मकान के सामने के भाग की मरम्‍मत की। और उसके आगे हत्तूश बेन-हशब्‍नयाह ने मरम्‍मत की।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

परकोटे की दीवार का दूसरा हिस्सा हरुपम के पुत्र यदायाह ने बनाया। यदायाह ने अपने घर के ठीक बाद की दीवार की मरम्मत की। इसके बाद के हिस्से की मरम्मत का काम हशब्नयाह के पुत्र हत्तूश ने किया।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और उन से आगे हरुमप के पुत्र यदायाह ने अपने ही घर के साम्हने मरम्मत की; और इस से आगे हशब्नयाह के पुत्र हत्तूश ने मरम्मत की।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उनसे आगे हरुमप के पुत्र यदायाह ने अपने ही घर के सामने मरम्मत की; और इससे आगे हशब्नयाह के पुत्र हत्तूश ने मरम्मत की।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

इनके पासवाली जगहों की मरम्मत हारुमाफ के पुत्र येदाइयाह ने अपने घर के सामने के इलाके में की. उसके पासवाली जगहों की मरम्मत हशबनेइयाह के पुत्र हत्तुष ने की.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और उनसे आगे हरुमप के पुत्र यदायाह ने अपने ही घर के सामने मरम्मत की; और इससे आगे हशब्नयाह के पुत्र हत्तूश ने मरम्मत की।

अध्याय देखें



नहेम्याह 3:10
7 क्रॉस रेफरेंस  

हत्तूश, शबन्‍याह, मल्‍लूक,


हारीम, मेरेमोत, ओबद्याह,


एक दूसरे भाग में मल्‍कियाह बेन-हारीम और हश्‍शूब बेन-पहत्‍मोआब ने शहरपनाह की मरम्‍मत की। उन्‍होंने ‘तन्‍दूर बुर्ज’ की भी मरम्‍मत की।


उनके बाद बिन्‍यामिन और हश्‍शूब ने अपने मकान के सामने के भाग की मरम्‍मत की। उनके बाद मसेयाह के पुत्र तथा अनन्‍याह के पौत्र अजर्याह ने अपने घर के पास मरम्‍मत की।


उनसे आगे रफायाह बेन-हूर ने मरम्‍मत की। रफायाह यरूशलेम के आधे इलाके का प्रशासक था।


तत्‍पश्‍चात् उपपुरोहित येशुअ, कदमीएल, बानी, हशबन्‍याह, शेरेब्‍याह, होदियाह, शबन्‍याह और पतहयाह ने कहा, ‘खड़े हो, और अपने प्रभु परमेश्‍वर को अनादि काल से अनंत काल तक धन्‍य कहो : हे प्रभु, तेरे महिमामय नाम को जो सब प्रकार की प्रशंसा और स्‍तुति से परे है, हम धन्‍य कहते हैं।’