ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 12:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

सल्‍लू, आमोक, हिल्‍कियाह और यदायाह। येशुअ के दिनों में ये ही व्यक्‍ति पुरोहितों और अपने भाई-बन्‍धुओं के मुखिया थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

सल्लू, आमोक, हिल्किय्याह और यदायाह। ये लोग याजकों और उनके सम्बन्धियों के मुखिया थे। येशू के दिनों में ये ही उनके मुखिया हुआ करते थे।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

सल्लू, आमोक, हिल्किय्याह और यदायाह। येशू के दिनों में याजकों और उनके भाइयों के मुख्य मुख्य पुरुष, ये ही थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

सल्‍लू, आमोक, हिल्किय्याह और यदायाह। येशू के दिनों में याजकों और उनके भाइयों के मुख्य मुख्य पुरुष, ये ही थे।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

सल्लू, अमोक, हिलकियाह और येदाइयाह, येशुआ के समय में ये सभी पुरोहितों के प्रधान और उनके रिश्तेदार थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

सल्लू, आमोक, हिल्किय्याह और यदायाह। येशुअ के दिनों में याजकों और उनके भाइयों के मुख्य-मुख्य पुरुष, ये ही थे।

अध्याय देखें



नहेम्याह 12:7
8 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने राजा को पुकारा। तब राजमहल का गृह-प्रबन्‍धक एलयाकीम बेन-हिलकियाह बाहर निकला। उसके साथ महासहायक शेबनाह और राज-सचिव योआह बेन-आसाफ था।


तेईसवीं दलायाह के और चौबीसवीं मअजयाह के नाम पर निकली।


उस समय येशुअ बेन-योसादाक अपने सहयोगी पुरोहितों के साथ तथा जरूब्‍बाबेल बेन-शालतिएल अपने भाई-बन्‍धुओं के साथ तैयार हुए। उन्‍होंने परमेश्‍वर के भक्‍त-जन मूसा की व्‍यवस्‍था के अनुसार वेदी पर अग्‍नि-बलि चढ़ाने के लिए इस्राएल के परमेश्‍वर की वेदी बनाई।


ये पुरोहित और उपपुरोहित जरूब्‍बाबेल बेन-शालतीएल और येशुअ के साथ निष्‍कासन से लौटे थे : सरायाह, यिर्मयाह, एज्रा,


शमायाह, योआरीब, यदायाह,


उपपुरोहित : येशुअ, बिन्नूई, कदमीएल, शेरेब्‍याह, यहूदा और मत्तन्‍याह। मत्तन्‍याह अपने भाई-बन्‍धुओं के साथ आराधना के समय भजन-कीर्तन का दायित्‍व सम्‍भालता था,


जरूब्‍बाबेल बेन-शालतिएल यहूदा प्रदेश का राज्‍यपाल था। यहोशुअ बेन-योसादक महापुरोहित था। सम्राट दारा का शासन-काल था। उसके शासन के दूसरे वर्ष के छठे महीने की पहली तारीख को प्रभु का संदेश नबी हग्‍गय के माध्‍यम से जरूब्‍बाबेल और यहोशुअ को मिला:


तत्‍पश्‍चात् उसने मुझे महापुरोहित यहोशुअ को दिखाया। वह प्रभु के दूत के सम्‍मुख खड़ा था, और शैतान उस पर दोष लगाने के लिए उसकी दाहिनी ओर खड़ा था।