ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




नहेम्याह 11:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

मासेयाह बेन-बारूक। इसकी वंशावली इस प्रकार है : इसका पिता बारूक था, जो कोल्‍होजे का पुत्र और हजायाह का पौत्र था, हजायाह का पिता जकर्याह और उसक दादा शीलोई था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

मासेयाह बारुक का पुत्र था (और बारुक कोल—होजे का पुत्र था। कोल होजे हजायाह का पुत्र था। हजायाह योयारीब के पुत्र अदायाह का पुत्र था। योयारीब का पिता जकर्याह था जो शिलोई का वंशज था)

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और मासेयाह जो बारूक का पुत्र था, यह कोलहोजे का पुत्र, यह हजायाह का पुत्र, यह अदायाह का पुत्र, यह योयारीब का पुत्र, यह जकर्याह का पुत्र, यह और यह शीलोई का पुत्र था।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

मासेयाह जो बारूक का पुत्र था, यह कोलहोजे का पुत्र, यह हजायाह का पुत्र, यह अदायाह का पुत्र, यह योयारीब का पुत्र, यह जकर्याह का पुत्र और यह शीलोई का पुत्र था।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

मआसेइयाह जो बारूख का पुत्र था, जो कोल-होज़ेह का, जो हज़ाइयाह का, जो अदाइयाह का, जो योइआरिब का, जो ज़करयाह का, जो शेला के वंशज थे.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

मासेयाह जो बारूक का पुत्र था, यह कोल्होजे का पुत्र, यह हजायाह का पुत्र, यह अदायाह का पुत्र, यह योयारीब का पुत्र, यह जकर्याह का पुत्र, और यह शीलोई का पुत्र था।

अध्याय देखें



नहेम्याह 11:5
7 क्रॉस रेफरेंस  

उसने एक और पुत्र को जन्‍म दिया। मां ने उसका नाम शेला रखा। जब उसने उसे जन्‍म दिया तब वह कजीब नगर में थी।


यहूदा के पुत्र शेलाह के ये पुत्र थे : एर और लअदाह। एर लेकाह का पिता हुआ, और लअदाह मारेशाह का। इनके अतिरिक्‍त महीन सूती वस्‍त्र के कामगारों के परिवार जो बेत-अश्‍बेम में रहते थे, शेलाह के वंशज थे।


शीलोनी वंश से ज्‍येष्‍ठ पुत्र असायाह, और उसके पुत्र।


यरूशलेम में यहूदा कुल और बिन्‍यामिन कुल के कुछ लोग रहते थे। यहूदा कुल के पुरुषों के नाम ये हैं : अतायाह बेन-उज्‍जियाह। इसकी वंशावली इस प्रकार है : इसका पिता उज्‍जियाह था, जो जकर्याह का पुत्र, और अमर्याह का पौत्र था। अमर्याह का पिता शपत्‍याह और उसका दादा महललेल था। ये सब पुरुष पेरेस के वंशज थे।


पेरेस के वंशज, जो यरूशलेम में रहते थे, चार सौ अड़सठ थे, और ये शूरवीर पुरुष थे।


शल्‍लूम बेन-कोल्‍होजे मिस्‍पाह जिले का प्रशासक था। उसने ‘झरना-द्वार’ की मरम्‍मत की। उसने उसको फिर बनाया और उसमें दरवाजे, अर्गलाएं और छड़ें लगाईं और उस पर छतरी डाली। उसने शहरपनाह के ‘शिलोह कुण्‍ड’ की दीवार भी बनाई। यह दीवार राज-उद्यान के पास थी, और दाऊदपुर के नीचे की ओर जाने वाली सीढ़ियों तक जाती थी।


यहूदा के पुत्रों के भी गोत्र निकले : शेला, जिससे शेलीय गोत्र निकला; पेरेस, जिससे पेरेसीय गोत्र निकला; जेरह, जिससे जेरहीय गोत्र निकला।