Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 38:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

5 उसने एक और पुत्र को जन्‍म दिया। मां ने उसका नाम शेला रखा। जब उसने उसे जन्‍म दिया तब वह कजीब नगर में थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

5 बाद में उसे अन्य पुत्र शेला नाम का हुआ। यहूदा तीसरे बच्चे के जन्म के समय कजीब में रहता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

5 फिर उसके एक पुत्र और उत्पन्न हुआ, और उसका नाम शेला रखा गया: और जिस समय इसका जन्म हुआ उस समय यहूदा कजीब में रहता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

5 फिर उसके एक पुत्र और उत्पन्न हुआ, और उसका नाम शेला रखा गया; और जिस समय इसका जन्म हुआ उस समय यहूदा कजीब में रहता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

5 फिर उसके एक पुत्र और उत्पन्‍न हुआ, और उसने उसका नाम शेला रखा। जब उसका जन्म हुआ उस समय यहूदा कजीब में रहता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

5 उसने एक और पुत्र को जन्म दिया, जिसका शेलाह नाम रखा. तब यहूदाह केज़ीब में रहते थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 38:5
8 क्रॉस रेफरेंस  

यहूदा ने अपनी बहू तामार से कहा, ‘जब तक मेरा पुत्र शेला युवा न हो जाए, तुम अपने पिता के घर में विधवा के सदृश रहो।’ यहूदा सोचता था कि ऐसा न हो कि शेला भी अपने भाइयों के समान मर जाए। अत: तामार चली गई। वह अपने पिता के घर में रहने लगी।


यहूदा ने उन्‍हें पहचान लिया। उसने कहा, ‘वह मुझसे अधिक धार्मिक है; क्‍योंकि मैंने उसके प्रति अपने कर्त्तव्‍य को पूरा नहीं किया और अपने पुत्र शेला का विवाह उससे नहीं किया।’ उस ने तामार के साथ फिर कभी सहवास नहीं किया।


यहूदा ने अपने ज्‍येष्‍ठ पुत्र एर का विवाह किया। उसकी पुत्र-वधू का नाम तामार था।


यहूदा के पुत्र: एर, ओनन, शेला, पेरेस और जेरह। एर और ओनन की मृत्‍यु कनान देश में हो गई थी। पेरेस के पुत्र हेस्रोन और हामूल थे।


ये यहूदा के पुत्र थे : एर, ओनन, और शेला। यहूदा के ये तीनों पुत्र बत-शूआ नामक कनानी जाति की स्‍त्री से उत्‍पन्न हुए थे। यहूदा का ज्‍येष्‍ठ पुत्र एर प्रभु की दृष्‍टि में बुरा था। इस कारण प्रभु ने उसको मार डाला।


यहूदा के पुत्र शेलाह के ये पुत्र थे : एर और लअदाह। एर लेकाह का पिता हुआ, और लअदाह मारेशाह का। इनके अतिरिक्‍त महीन सूती वस्‍त्र के कामगारों के परिवार जो बेत-अश्‍बेम में रहते थे, शेलाह के वंशज थे।


यहूदा के पुत्र एर और ओनन थे। एर और ओनन की मृत्‍यु कनान देश में हुई।


यहूदा के पुत्रों के भी गोत्र निकले : शेला, जिससे शेलीय गोत्र निकला; पेरेस, जिससे पेरेसीय गोत्र निकला; जेरह, जिससे जेरहीय गोत्र निकला।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों