बिन्यामिन कुल से ये व्यक्ति थे: सल्लू − यह मशूल्लाम का पुत्र, होदवयाह का पौत्र और हस्सनूआह का प्रपौत्र था −;
नहेम्याह 10:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मग्पीआश, मशुल्लाम, हेजीर, पवित्र बाइबल मगपिआश, मशूल्लम, हेजीर, Hindi Holy Bible मग्पीआश, मशुल्लाम, हेजीर; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) मग्पीआश, मशुल्लाम, हेजीर; सरल हिन्दी बाइबल मगफ़ीआष, मेशुल्लाम, हेज़ीर, इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 मग्पीआश, मशुल्लाम, हेजीर; |
बिन्यामिन कुल से ये व्यक्ति थे: सल्लू − यह मशूल्लाम का पुत्र, होदवयाह का पौत्र और हस्सनूआह का प्रपौत्र था −;
मशुल्लाम और उपपुरोहित शब्बतई ने उनके प्रस्ताव का अनुमोदन किया, किन्तु योनातान बेन-असाहेल तथा यहजयाह बेन तिकवा ने प्रस्ताव का विरोध किया।
शास्त्री एज्रा लकड़ी के मंच पर खड़ा था। यह मंच इसी उद्देश्य से बनाया गया था। एज्रा की दाहिनी ओर मत्तित्याह, शेमा, अनायाह, ऊरियाह, हिल्कियाह और मासेयाह थे, और बायीं ओर पदायाह, मीशाएल, मल्कियाह, हाशूम, हबश्बद्दाना, जकर्याह और मशुल्लाम थे।