व्यभिचारियों और पुरुषगामियों, मानव-विक्रेताओं, असत्य-वादियों, झूठी शपथ खानेवालों और उन सब मनुष्यों के लिए जो उस हितकारी शिक्षा का विरोध करते हैं,
तीतुस 2:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) तुम ऐसी बातें सिखाओ, जो हितकारी शिक्षा के अनुकूल हों। पवित्र बाइबल किन्तु तुम सदा ऐसी बातें बोला करो जो सदशिक्षा के अनुकूल हो। Hindi Holy Bible पर तू ऐसी बातें कहा कर, जो खरे उपदेश के योग्य हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) पर तू ऐसी बातें कहा कर जो खरे उपदेश के योग्य हैं। नवीन हिंदी बाइबल परंतु तू ऐसी बातें कहा कर जो खरी शिक्षा के अनुरूप हों। सरल हिन्दी बाइबल किंतु तुम्हारे लिए सही यह है कि तुम ऐसी शिक्षा दो, जो खरे उपदेश के अनुसार है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 पर तू, ऐसी बातें कहा कर जो खरे सिद्धान्त के योग्य हैं। |
व्यभिचारियों और पुरुषगामियों, मानव-विक्रेताओं, असत्य-वादियों, झूठी शपथ खानेवालों और उन सब मनुष्यों के लिए जो उस हितकारी शिक्षा का विरोध करते हैं,
यदि कोई भिन्न शिक्षा देता है और हमारे प्रभु येशु मसीह के हितकारी उपदेशों में और भक्ति-सम्मत शिक्षा में मन नहीं लगाता,
जो हितकारी उपदेश तुम को मुझ से मिला, उसे अपना मापदण्ड मान लो और येशु मसीह की संगति के विश्वास तथा प्रेम में दृढ़ बने रहो।
वह धर्मसमत्त विश्वसनीय वचन पर दृढ़ रहे, जिससे वह हितकारी शिक्षा द्वारा उपदेश दे सके और आपत्ति करनेवालों को निरुत्तर कर सके।
यह बात विश्वसनीय है और मैं चाहता हूँ कि तुम इस पर बल देते रहो। जो लोग परमेश्वर में विश्वास कर चुके हैं, वे भले कामों में लगे रहने के लिए उत्सुक हों। यह उत्तम है और मनुष्यों के लिए लाभदायक भी।
जो प्रवचन देता है, उसे स्मरण रहे कि वह परमेश्वर के शब्द बोल रहा है। जो धर्मसेवा करता है, वह जान ले कि परमेश्वर ही उसे बल प्रदान करता है। इस प्रकार सब बातों में येशु मसीह द्वारा परमेश्वर की महिमा प्रकट हो जायेगी। महिमा तथा सामर्थ्य युगानुयुग परमेश्वर का ही है। आमेन!