गिनती 7:71 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सहभागिता-बलि के लिए दो बैल, पांच मेढ़े, पांच बकरे और एक-एक वर्ष के पांच मेमने। अम्मीशद्दय के पुत्र अहीएजर का यही चढ़ावा था। Hindi Holy Bible और मेलबलि के लिये दो बैल, और पांच मेढ़े, और पांच बकरे, और एक एक वर्ष के पांच भेड़ी के बच्चे। अम्मीशद्दै के पुत्र अहीएजेर की यही भेंट थी॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और मेलबलि के लिये दो बैल, और पाँच मेढ़े, और पाँच बकरे, और एक एक वर्ष के पाँच भेड़ी के बच्चे। अम्मीशद्दै के पुत्र अहीएजेर की यही भेंट थी। सरल हिन्दी बाइबल मेल बलि चढ़ाने के लिए दो बछड़े, पांच मेढ़े, पांच बकरे, एक वर्ष के पांच नर मेमने चढ़ाए. यह अम्मीशद्दाय के पुत्र अहीएज़र द्वारा चढ़ाई गई थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और मेलबलि के लिये दो बैल, और पाँच मेढ़े, और पाँच बकरे, और एक-एक वर्ष के पाँच भेड़ी के बच्चे। अम्मीशद्दै के पुत्र अहीएजेर की यही भेंट थी। |
‘उत्तर दिशा में अपने दल-बल सहित, ध्वजा के साथ दान का पड़ाव होगा। दान वंशीय दल का नेता अम्मीशद्दय का पुत्र अहीएजर होगा।