शुद्ध सोने के तसले, कैंचियां, रक्त छिड़कने के लिए पात्र, धूपदान और करछे; और पवित्र अन्तर्गृह − परम पवित्र स्थान − के दरवाजों तथा मध्यभाग के दरवाजों के कबजे। उसने ये भी सोने के बनाए थे।
गिनती 7:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) धूप से भरा एक सौ बीस ग्राम का स्वर्ण-धूपदान; Hindi Holy Bible फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान; पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान; सरल हिन्दी बाइबल सुगंधित धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का धूपदान; इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान; |
शुद्ध सोने के तसले, कैंचियां, रक्त छिड़कने के लिए पात्र, धूपदान और करछे; और पवित्र अन्तर्गृह − परम पवित्र स्थान − के दरवाजों तथा मध्यभाग के दरवाजों के कबजे। उसने ये भी सोने के बनाए थे।
जब उन्होंने काम पूरा कर लिया तब वे बचा हुआ रुपया राजा योआश और पुरोहित यहोयादा के पास लाए। बचे हुए सिक्कों से प्रभु के भवन के लिए पवित्र पात्र खरीदे गए: आराधना-कार्य के पात्र, अग्नि-बलि के पात्र, सुगन्धित धूप-बलि के पात्र तथा सोना-चांदी के अन्य पात्र। जब तक पुरोहित यहोयादा जीवित रहा तब तक प्रभु के भवन में नियमित रूप से अग्नि-बलि चढ़ाई जाती रही।
कैंचियां, रक्त छिड़कने के पात्र, धूपदान और करछे−ये शुद्ध सोने के थे; परमपवित्र स्थान के दरवाजों तथा मध्यभाग के दरवाजों के कब्जे−ये भी सोने के थे।
उसने मेज पर रखने के लिए शुद्ध सोने के पात्र बनाए : धूप के लिए परात, धूपदान, तथा पेयार्पण के लिए सुराहियाँ और चषक।
वे भेंट की रोटी की मेज पर पूरा नीला वस्त्र बिछाएँगे, और उस पर परात तथा धूपदान एवं पेयार्पण की सुराहियाँ और चषक रखेंगे। निरन्तर अर्पित की जाने वाली रोटी भी मेज पर रखी जाएगी।
यह उसका चढ़ावा था : चांदी का एक परात, जिसका भार पवित्र-स्थान की तौल के अनुसार डेढ़ किलो था, और आठ सौ ग्राम चांदी की एक चिलमची−दोनों पात्रों में अन्न-बलि के लिए तेल सम्मिश्रित मैदा भरा था−;