Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




गिनती 7:14 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

14 फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

14 फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

14 धूप से भरा एक सौ बीस ग्राम का स्‍वर्ण-धूपदान;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

14 सुगंधित धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का धूपदान;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

14 फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




गिनती 7:14
13 क्रॉस रेफरेंस  

दीपक और चिमटे, और चोखे सोने के तसले, कैंचियाँ, कटोरे, धूपदान, और करछे और भीतरवाला भवन जो परमपवित्र स्थान कहलाता है, और भवन जो मन्दिर कहलाता है, दोनों के किवाड़ों के लिये सोने के कब्जे बने।


जब उन्होंने वह काम पूरा कर लिया, तब वे शेष रुपए राजा और यहोयादा के पास ले गए, और उनसे यहोवा के भवन के लिये पात्र बनाए गए, अर्थात् सेवा–टहल करने और होमबलि चढ़ाने के पात्र और धूपदान आदि सोने चाँदी के पात्र। जब तक यहोयादा जीवित रहा, तब तक यहोवा के भवन में होमबलि नित्य चढ़ाए जाते थे।


और चोखे सोने की कैंचियाँ, कटोरे, धूपदान और करछे बनवाए फिर भवन के द्वार और परमपवित्र स्थान के भीतरी दरवाजे और भवन अर्थात् मन्दिर के दरवाजे सोने के बने।


उजियाला देने के लिये तेल, अभिषेक का तेल और धूप के लिये सुगन्धद्रव्य,


और उसने मेज़ पर का सामान अर्थात् परात, धूपदान, कटोरे, और उंडेलने के बर्तन सब चोखे सोने के बनाए।


फिर भेंटवाली रोटी की मेज़ पर नीला कपड़ा बिछाकर उस पर परातों, धूपदानों, करछों, और उंडेलने के कटोरों को रखें; और नित्य की रोटी भी उस पर हो;


उसकी भेंट यह थी, अर्थात् पवित्रस्थान के शेकेल के हिसाब से एक सौ तीस शेकेल चाँदी का एक परात, और सत्तर शेकेल चाँदी का एक कटोरा, ये दोनों अन्नबलि के लिये तेल से सने हुए मैदे से भरे थे;


होमबलि के लिये एक बछड़ा, एक मेढ़ा, और एक वर्ष का एक भेड़ी का बच्‍चा;


फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान;


फिर धूप से भरा हुआ दस शेकेल सोने का एक धूपदान;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों