ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




गिनती 13:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

एफ्रइम के गोत्र से नून का पुत्र होशे;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

नून का पुत्र होशे—एप्रैम के परिवार समूह से;

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

एप्रैम के गोत्र में से नून का पुत्र होशे;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

एप्रैम के गोत्र में से नून का पुत्र होशे;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

एफ्राईम के गोत्र से नून का पुत्र होशिया;

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

एप्रैम के गोत्र में से नून का पुत्र होशे;

अध्याय देखें



गिनती 13:8
18 क्रॉस रेफरेंस  

एलीशामा का पुत्र नून था। नून का पुत्र यहोशुअ था।


अत: मूसा उठे और अपने धर्म-सेवक यहोशुअ के साथ परमेश्‍वर के पहाड़ पर चढ़े।


जब यहोशुअ ने लोगों के कोलाहल को सुना तब उसने मूसा से कहा, ‘पड़ाव में युद्ध का कोलाहल सुनाई दे रहा है।’


मूसा के निजी सेवक तथा उनके मनोनीत व्यक्‍तियों में से एक, नून के पुत्र यहोशुअ ने कहा, ‘हे मेरे स्‍वामी मूसा, उनको नबूवत करने से रोक दीजिए।’


ये ही उन पुरुषों के नाम हैं, जिन्‍हें मूसा ने कनान देश का भेद लेने के लिए भेजा था। मूसा ने नून के पुत्र होशे का नाम यहोशुअ रखा।


इस्‍साकार के कुल से योसप का पुत्र इग्आल;


बिन्‍यामिन के कुल से रापू का पुत्र पल्‍टी;


प्रभु ने मूसा से कहा, ‘देख, तेरी मृत्‍यु का दिन निकट है। तू यहोशुअ को बुला। उसके पश्‍चात् तुम दोनों मिलन-शिविर में आना। मैं यहोशुअ को तेरे स्‍थान पर नियुक्‍त करूंगा।’ अत: मूसा और यहोशुअ गए। उन्‍होंने मिलन-शिविर में प्रवेश किया।


प्रभु ने यहोशुअ बेन-नून को नियुक्‍त किया, और उससे कहा, ‘साहसी और शक्‍तिशाली बन! तू ही इस्राएली समाज को उस देश में पहुँचाएगा, जिसकी शपथ मैंने उनसे खाई है। मैं तेरे साथ रहूँगा।’


मूसा ने यहोशुअ बेन-नून के साथ आकर इस्राएली लोगों को उच्‍च स्‍वर में इस गीत के पद सुनाए।


मूसा ने अपनी मृत्‍यु के पूर्व यहोशुअ बेन-नून के सिर पर हाथ रखा था, इसलिए वह बुद्धि की आत्‍मा से परिपूर्ण था। इस्राएली समाज ने उसके आदेशों को सुना, और जो आज्ञा प्रभु ने मूसा को दी थी, उसके अनुसार कार्य किया।


उन्‍होंने यहोशुअ को उत्तर दिया, ‘हम आपके सब आदेशों का पालन करेंगे। जहाँ-जहाँ आप हमें भेजेंगे, वहाँ-वहाँ हम जाएंगे।


उन्‍होंने प्रभु के वचन के अनुसार उसे वही नगर दिया, जो उसने मांगा था : एफ्रइम के पहाड़ी प्रदेश में स्‍थित तिम्‍नत-सेराह नगर। यहोशुअ ने उसका पुन: निर्माण किया और वहां बस गया।