गलातियों 5:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि आप का संचालन पवित्र आत्मा से होता है, तो आप व्यवस्था के अधीन नहीं हैं। पवित्र बाइबल किन्तु यदि तुम पवित्र आत्मा के अनुशासन में चलते हो तो फिर व्यवस्था के विधान के अधीन नहीं रहते। Hindi Holy Bible और यदि तुम आत्मा के चलाए चलते हो तो व्यवस्था के आधीन न रहे। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और यदि तुम आत्मा के चलाए चलते हो तो व्यवस्था के अधीन न रहे। नवीन हिंदी बाइबल परंतु यदि तुम आत्मा के द्वारा चलाए जाते हो तो तुम व्यवस्था के अधीन नहीं हो। सरल हिन्दी बाइबल यदि तुम पवित्र आत्मा द्वारा चलाए चलते हो तो तुम व्यवस्था के अधीन नहीं हो. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यदि तुम आत्मा के चलाए चलते हो तो व्यवस्था के अधीन न रहे। |
मैं तुम्हारे भीतर अपना आत्मा प्रतिष्ठित करूंगा। तब तुम मेरी संविधियों के अनुसार आचरण करोगे, और मेरे आदेशों का तत्परतापूर्वक पालन करोगे।
जब वह, अर्थात् सत्य का आत्मा आएगा, तब वह सम्पूर्ण सत्य में तुम्हारा मार्गदर्शन करेगा; क्योंकि वह अपनी ओर से नहीं कहेगा, बल्कि वह जो कुछ सुनेगा, वही कहेगा और तुम्हें आने वाली बातों के विषय में बताएगा।
मेरे भाइयो-बहिनो! आप भी मसीह की देह से संयुक्त होने के कारण व्यवस्था की ओर से मर गये और अब किसी दूसरे के, अर्थात् उन्हीं मसीह के हो गये हैं, जो मृतकों में से जी उठे। यह इसलिए हुआ कि हम परमेश्वर के लिए फल उत्पन्न करें।
इसलिए, भाइयो और बहिनो! हम ऋणी तो हैं, किन्तु शारीरिक स्वभाव के नहीं कि हम उसके अनुसार जीवन बिताएँ।
मैं यह कहना चाहता हूँ, आप लोग पवित्र आत्मा की प्रेरणा के अनुसार चलेंगे तो शरीर की वासनाओं को तृप्त नहीं करेंगे।
यदि हमें पवित्र आत्मा द्वारा जीवन प्राप्त हो गया है, तो हम पवित्र आत्मा की प्रेरणा के अनुसार जीवन बितायें।
हमें याद रहे कि व्यवस्था धर्मियों के लिए निर्धारित नहीं हुई, बल्कि उपद्रवी और निरंकुश लोगों के लिए, विधर्मियों और पापियों, नास्तिकों और धर्मविरोधियों, मातृ-पितृ-घातकों, हत्यारों,
परमेश्वर ने हमें कायरता का नहीं, बल्कि सामर्थ्य, प्रेम तथा आत्मसंयम का आत्मा प्रदान किया है।