उन्होंने राजा को उत्तर दिया, ‘जिस व्यक्ति ने हमारा महासंहार किया, जिसने हमें मिटा डालने के लिए षड्यन्त्र रचा कि इस्राएल देश की सीमा के भीतर हमारा अस्तित्व ही न रहे,
एस्तेर 9:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ‘अगाग वंशीय हामान बेन-हम्मदाता ने, जो यहूदियों का शत्रु था, यहूदियों का विनाश करने के लिए एक षड्यन्त्र रचा था, और “पूर” अर्थात् चिट्ठी डाली थी ताकि वह उनको पूर्णत: कुचल दे, उनका पूर्ण विनाश कर दे। पवित्र बाइबल हम्मदाता अगागी का पुत्र हामान यहूदियों का शत्रु था। उसने यहूदियों के विनाश के लिए एक षड़यन्त्र रचा था। हामान ने यहूदियों को नष्ट और बर्बाद कर डालने के लिए कोई एक दिन निश्चित करने के वास्ते पासा भी फेंका था। उन दिनों इस पासे को “पुर” कहा जाता था। इसीलिए इस उत्सव का नाम “पूरीम” रखा गया। Hindi Holy Bible क्योंकि हम्मदाता अगागी का पुत्र हामान जो सब यहूदियों का विरोधी था, उसने यहूदियों के नाश करने की युक्ति की, और उन्हें मिटा डालने और नाश करने के लिये पूर अर्थात चिट्ठी डाली थी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) क्योंकि हम्मदाता अगागी का पुत्र हामान जो सब यहूदियों का विरोधी था, उसने यहूदियों का नाश करने की युक्ति की, और उन्हें मिटा डालने और नष्ट करने के लिये पूर अर्थात् चिट्ठी डाली थी। सरल हिन्दी बाइबल क्योंकि यहूदियों के शत्रु अगागी हम्मेदाथा के पुत्र हामान ने यहूदियों को मिटा डालने की योजना बनाई थी, और पूर अर्थात् चिट्ठियां डाली थी, कि उन्हें मिटाकर पूरी तरह से नष्ट कर दे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 क्योंकि हम्मदाता अगागी का पुत्र हामान जो सब यहूदियों का विरोधी था, उसने यहूदियों का नाश करने की युक्ति की, और उन्हें मिटा डालने और नाश करने के लिये पूर अर्थात् चिट्ठी डाली थी। |
उन्होंने राजा को उत्तर दिया, ‘जिस व्यक्ति ने हमारा महासंहार किया, जिसने हमें मिटा डालने के लिए षड्यन्त्र रचा कि इस्राएल देश की सीमा के भीतर हमारा अस्तित्व ही न रहे,
कुछ दिनों के पश्चात् सम्राट क्षयर्ष ने अगाग वंश के हामान बेन-हम्मदाता की पदोन्नति की; उसे उच्च पद दिया, और उसके सहयोगी सामंतों में उसे उच्चासन प्रदान किया।
अत: यहूदी इसी प्रकार यह पर्व मनाने लगे, जिसको वे पहले मनाना आरम्भ कर चुके थे और जैसा कि मोरदकय ने उन्हें यह लिखा था:
स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है: निश्चित स्थान में प्रतिष्ठित की गई खूंटी उस दिन अपने स्थान से उखाड़ ली जाएगी। वह काटी जाएगी और टूटकर गिर जाएगी। जो भार उस पर लदा था, वह गिरकर नष्ट हो जाएगा।” प्रभु ने यह कहा है।