हरकारे सम्राट की आज्ञा से शीघ्र ही आदेश-पत्र लेकर चले गए। राजाज्ञा की घोषणा शूशन नगर में भी की गई। तब सम्राट और हामान शराब पीने के लिए बैठे, पर शूशन नगर में घबराहट फैल गई।
एस्तेर 7:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) सम्राट क्षयर्ष और हामान रानी एस्तर के भोज में सम्मिलित हुए। पवित्र बाइबल फिर राजा और हामान महारानी एस्तेर के साथ भोजन करने के लिये चले गये। Hindi Holy Bible सो राजा और हामान एस्तेर रानी की जेवनार में आगए। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) अत: राजा और हामान एस्तेर रानी के भोज में आ गए। सरल हिन्दी बाइबल राजा तथा हामान रानी एस्तेर के यहां दाखमधु पी रहे थे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 अतः राजा और हामान एस्तेर रानी के भोज में आ गए। |
हरकारे सम्राट की आज्ञा से शीघ्र ही आदेश-पत्र लेकर चले गए। राजाज्ञा की घोषणा शूशन नगर में भी की गई। तब सम्राट और हामान शराब पीने के लिए बैठे, पर शूशन नगर में घबराहट फैल गई।
यदि महाराज की मुझ पर कृपादृष्टि हुई है, यदि महाराज उचित समझते हैं कि मेरे निवेदन और मांग को पूरा किया जाए तो महाराज और हामान कल फिर भोजन के लिए आएं, जो मैं आप दोनों के लिए तैयार करूंगी। कल मैं अपनी इच्छा प्रकट करूंगी, जैसा महाराज ने आदेश दिया है।’
तब उसके बुद्धिमान मित्रों और उसकी पत्नी ने उससे कहा, ‘मोरदकय, जिसके सम्मुख तुम्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा है, यदि वह यहूदी कौम का है, तो तुम उसे कभी पराजित न कर सकोगे। तुम्हें निस्सन्देह उसके सामने मुंह की खानी पड़ेगी।’
यह दूसरा दिन था। जब वे शराब पी रहे थे तब सम्राट ने एस्तर से पुन: पूछा, ‘महारानी एस्तर, आप क्या मांगती हैं? आपकी मांग पूरी की जाएगी। यदि आप मेरा आधा राज्य भी मांगेंगी तो वह आपको दिया जाएगा।’