एस्तेर 4:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)
मोरदकय के सन्देश के उत्तर में एस्तर ने सन्देशवाहकों से कहा कि वे मोरदकय को यह उत्तर दें:
अध्याय देखें
इस पर एस्तेर ने मोर्दकै को अपना यह उत्तर भिजवाया: “मोर्दकै, जाओ और जाकर सभी यहूदियों को शूशन नगर में इकटठ करो और मेरे लिये उपवास रखो। तीन दिन और तीन रात तक न कुछ खाओ और न कुछ पीओ। तेरी तरह मैं भी उपवास रखूँगी और साथ ही मेरी दासियाँ भी उपवास रखेंगी। हमारे उपवास रखने के बाद मैं राजा के पास जाऊँगी। मैं जानती हूँ कि यदि राजा मुझे न बुलाए तो उसके पास जाना नियम के विरुद्ध है किन्तु चाहे मैं मर ही क्यों न जाऊँ, मेरी हत्या ही क्यों न कर दी जाये, जैसे भी बन पड़ेगा, ऐसा करूँगी।”
अध्याय देखें
तब एस्तेर ने मोर्दकै के पास यह कहला भेजा,
अध्याय देखें
तब एस्तेर ने मोर्दकै के पास यह कहला भेजा,
अध्याय देखें
तब एस्तेर ने उन्हें मोरदकय के लिए इस उत्तर के साथ भेजा,
अध्याय देखें
तब एस्तेर ने मोर्दकै के पास यह कहला भेजा,
अध्याय देखें