एस्तेर 4:15 - सरल हिन्दी बाइबल15 तब एस्तेर ने उन्हें मोरदकय के लिए इस उत्तर के साथ भेजा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल15-16 इस पर एस्तेर ने मोर्दकै को अपना यह उत्तर भिजवाया: “मोर्दकै, जाओ और जाकर सभी यहूदियों को शूशन नगर में इकटठ करो और मेरे लिये उपवास रखो। तीन दिन और तीन रात तक न कुछ खाओ और न कुछ पीओ। तेरी तरह मैं भी उपवास रखूँगी और साथ ही मेरी दासियाँ भी उपवास रखेंगी। हमारे उपवास रखने के बाद मैं राजा के पास जाऊँगी। मैं जानती हूँ कि यदि राजा मुझे न बुलाए तो उसके पास जाना नियम के विरुद्ध है किन्तु चाहे मैं मर ही क्यों न जाऊँ, मेरी हत्या ही क्यों न कर दी जाये, जैसे भी बन पड़ेगा, ऐसा करूँगी।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible15 तब एस्तेर ने मोर्दकै के पास यह कहला भेजा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)15 मोरदकय के सन्देश के उत्तर में एस्तर ने सन्देशवाहकों से कहा कि वे मोरदकय को यह उत्तर दें: अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)15 तब एस्तेर ने मोर्दकै के पास यह कहला भेजा, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201915 तब एस्तेर ने मोर्दकै के पास यह कहला भेजा, अध्याय देखें |
“जाइए और शूशन नगर के सभी यहूदियों को एकत्र कीजिए तथा मेरे लिए उपवास कीजिए; तीन दिन तथा तीन रात को कोई भी कुछ न खाए और न ही कुछ पिए. अपनी परिचारिकाओं के साथ स्वयं मैं भी इसी प्रकार उपवास करूंगी. तब मैं इसी स्थिति में राजा के पास भीतर जाऊंगी, जो नियम के विरुद्ध है. तब यदि मेरा नाश होता है, तो हो जाए.”