उत्पत्ति 7:5 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) नूह ने प्रभु की आज्ञा के अनुसार सब कुछ किया। पवित्र बाइबल नूह ने उन सभी बातों को माना जो यहोवा ने आज्ञा दी। Hindi Holy Bible यहोवा की इस आज्ञा के अनुसार नूह ने किया। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यहोवा की इस आज्ञा के अनुसार नूह ने किया। नवीन हिंदी बाइबल अतः नूह ने वैसा ही किया जैसी आज्ञा यहोवा ने उसे दी थी। सरल हिन्दी बाइबल नोहा ने याहवेह की सब बातों को माना. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यहोवा की इस आज्ञा के अनुसार नूह ने किया। |
समस्त प्राणियों के नर और मादा जलयान में गए, जैसे परमेश्वर ने आज्ञा दी थी। प्रभु ने नूह को जलयान के भीतर बन्द कर दिया।
इस प्रकार मिलन-शिविर के निवास-स्थान का निर्माण-कार्य समाप्त हुआ। जैसी प्रभु ने मूसा को आज्ञा दी थी, उसी के अनुसार इस्राएली समाज ने सब कार्य किए।
मूसा ने ऐसा ही किया। जो आज्ञा प्रभु ने उनको दी थी, उसी के अनुसार उन्होंने सब कार्य किया।
परन्तु येशु ने उन्हें उत्तर दिया, “अभी ऐसा ही होने दीजिए। यह हमारे लिए उचित है कि हम इसी तरह सब धार्मिकता को पूरा करें।” इस पर योहन ने येशु की बात मान ली।
किन्तु येशु ने उनसे कहा, “मेरी माता और मेरे भाई वे हैं, जो परमेश्वर का वचन सुनते और उसका पालन करते हैं।”
मसीह ने अपने को दीन बना लिया और यहाँ तक आज्ञाकारी रहे कि मृत्यु, हाँ क्रूस की मृत्यु भी, स्वीकार की।