ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 41:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उनके पीछे सात पतली और पूर्वी वायु से झुलसी हुई बालें फूटीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब उसने उसी अनाज के पीछे सात अन्न बालें उगी देखीं। अनाज की ये बालें पतली और गर्म हवा से नष्ट हो गई थीं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और, क्या देखा, कि उनके पीछे सात बालें पतली और पुरवाई से मुरझाई हुई निकलीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और, क्या देखा कि उनके पीछे सात बालें पतली और पुरवाई से मुरझाई हुई निकलीं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

तब ऐसा हुआ कि उनके पीछे पतली और पुरवाई से मुरझाई हुई सात बालें निकलीं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

फिर सात और बालें उगीं जो पतली और मुरझाई हुई थीं,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और, क्या देखा कि उनके पीछे सात बालें पतली और पुरवाई से मुर्झाई हुई निकलीं।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 41:6
8 क्रॉस रेफरेंस  

उनके पीछे सात मुरझाई, पतली, और पूर्वी वायु से झुलसी बालें फूटीं।


वह फिर सो गया। उसने दूसरी बार स्‍वप्‍न देखा कि एक ही डंठल में सात मोटी और अच्‍छी बालें फूट रही हैं।


तब पतली बालों ने मोटी और भरी बालों को खा लिया। तत्‍पश्‍चात् फरओ जाग गया। यह स्‍वप्‍न था।


यदि उसको उखाड़कर दूसरे स्‍थान पर लगाया जाए, तो क्‍या वह पुन: लग सकेगी? क्‍या वह फूलेगी-फलेगी? नहीं! जब पूर्वी पवन बहेगा तब उसके प्रहार से वह पूर्णत: सूख जाएगी, उसी में वह सूख जाएगी।’


किन्‍तु उसके शत्रुओं ने क्रोध में भरकर उसको उखाड़ लिया, और भूमि पर फेंक दिया। पूरवी वायु ने उसको सुखा दिया। उसके फल तोड़ लिये। उसकी मोटी टहनियां सूख गईं, आग में वे झोंक दी गई।


एफ्रइम हवा को चराता है, और दिन भर पूर्वी हवा का पीछा करता है। वह झूठ और हिंसा की वृद्धि करता है। वह असीरिया देश से सन्‍धि करता और मिस्र देश को तेल की भेंट चढ़ाता है।


एफ्रइम अपने भाई-बन्‍धुओं के मध्‍य फले- फूलेगा, पर पूरवी वायु, प्रभु का पवन उस पर बहेगा, वह निर्जन प्रदेश से उठेगा। एफ्रइम का जल-कुण्‍ड सूख जाएगा; उसका झरना निर्जल हो जाएगा। वह उसके बहुमूल्‍य वस्‍तुओं का भण्‍डार खाली कर देगा।


जब सूरज निकला तब परमेश्‍वर ने पूर्व दिशा से गरम हवा बहाई। योना के सिर पर सूरज की किरणें पड़ीं और वह बेहोश हो गया। योना मृत्‍यु की इच्‍छा करने लगा। उसने कहा, ‘मेरे लिए जीवित रहने की अपेक्षा मरना अच्‍छा है।’