ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 41:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

दुबली और देखने में कुरूप गायों ने पहली सात मोटी गायों को खा लिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और इन भद्दी और पतली गायों ने पहली सुन्दर सात गायों को खा डाला।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और इन दुर्बल और कुडौल गायों ने उन पहली सातों मोटी मोटी गायों को खा लिया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

इन दुर्बल और कुडौल गायों ने उन पहली सातों मोटी मोटी गायों को खा लिया;

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

इन दुर्बल और कुरूप गायों ने उन पहली सातों मोटी गायों को खा लिया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

दुर्बल एवं कुरूप गायों ने उन सात मोटी एवं सुंदर गायों को खा लिया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

इन दुर्बल और कुडौल गायों ने उन पहली सातों मोटी-मोटी गायों को खा लिया।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 41:20
4 क्रॉस रेफरेंस  

युवक शकेम ने उसकी मांग को पूरा करने में विलम्‍ब नहीं किया; क्‍योंकि वह याकूब की पुत्री को बहुत चाहता था। वह अपने पिता के समस्‍त परिवार में सर्वाधिक सम्‍मानित व्यक्‍ति था।


उनके पीछे सात दुबली, देखने में बहुत कुरूप और कृश गायें निकलीं। मैंने ऐसे कुरूप पशु मिस्र देश में कभी नहीं देखे थे।


परन्‍तु जब वे उन्‍हें खा चुकीं, तब किसी को ऐसा प्रतीत नहीं होता था कि उन्‍होंने उनको खाया है; क्‍योंकि जैसी कृश वे पहले थीं, वैसी अभी भी थीं। तब मैं जाग गया।


उनके पीछे सात दुबली और देखने में कुरूप गायें नील नदी से बाहर निकलीं। वे नदी के तट पर अन्‍य गायों के एक ओर खड़ी हो गईं।