ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 41:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उनके पीछे सात दुबली, देखने में बहुत कुरूप और कृश गायें निकलीं। मैंने ऐसे कुरूप पशु मिस्र देश में कभी नहीं देखे थे।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

तब मैंने अन्य सात गायों को नदी से बाहर आते देखा। वे गायें पतली और भद्दी थीं। मैंने मिस्र देश में जितनी गायें देखी हैं उनमें वे सब से अधिक बुरी थीं।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

फिर, क्या देखा, कि उनके पीछे सात और गायें निकली, जो दुबली, और बहुत कुरूप, और दुर्बल हैं; मैं ने तो सारे मिस्र देश में ऐसी कुडौल गायें कभी नहीं देखीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

फिर क्या देखा, कि उनके पीछे सात और गायें निकलीं, जो दुबली और बहुत कुरूप और दुर्बल हैं; मैं ने सारे मिस्र देश में ऐसी कुडौल गायें कभी नहीं देखीं।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

उनके पीछे दुबली-पतली, बहुत ही कुरूप, और दुर्बल सात और गायें निकलीं, मैंने सारे मिस्र देश में ऐसी कुरूप गायें कभी नहीं देखी थीं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

तभी मैंने देखा कि सात और गायें निकलीं—जो दुबली, पतली और कुरूप थीं. ऐसी कुरूप गायें मैंने मिस्र देश में कभी नहीं देखीं.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

फिर, क्या देखा, कि उनके पीछे सात और गायें निकली, जो दुबली, और बहुत कुरूप, और दुर्बल हैं; मैंने तो सारे मिस्र देश में ऐसी कुडौल गायें कभी नहीं देखीं।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 41:19
4 क्रॉस रेफरेंस  

सहसा सात मोटी और सुन्‍दर गायें नील नदी से बाहर निकलीं। वे नरकुल की घास चरने लगीं।


दुबली और देखने में कुरूप गायों ने पहली सात मोटी गायों को खा लिया।


उनके पीछे सात दुबली और देखने में कुरूप गायें नील नदी से बाहर निकलीं। वे नदी के तट पर अन्‍य गायों के एक ओर खड़ी हो गईं।


‘तू अपने प्रभु परमेश्‍वर के लिए ऐसे बेल अथवा भेड़ की बलि मत करना, जिसमें किसी प्रकार का कलंक या बुराई है; क्‍योंकि यह तेरे प्रभु परमेश्‍वर की दृष्‍टि में घृणित है।