उत्पत्ति 40:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यूसुफ ने उसे उत्तर दिया, ‘आपके स्वप्न का यह अर्थ है : वे तीन टोकरियाँ तीन दिन हैं। पवित्र बाइबल यूसुफ ने उत्त्तर दिया, “मैं तुम्हें बताऊँगा कि सपने का क्या अर्थ है? तीन टोकरियों का अर्थ तीन दिन है। Hindi Holy Bible यूसुफ ने कहा, इसका फल यह है; तीन टोकरियों का अर्थ तीन दिन है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यूसुफ ने कहा, “इसका फल यह है : तीन टोकरियों का अर्थ तीन दिन है। नवीन हिंदी बाइबल यूसुफ ने कहा, “इसका अर्थ यह है कि वे तीन टोकरियाँ तीन दिन हैं। सरल हिन्दी बाइबल स्वप्न सुनकर योसेफ़ ने अर्थ बताया: “वे तीन टोकरियां तीन दिन हैं. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यूसुफ ने कहा, “इसका फल यह है: तीन टोकरियों का अर्थ तीन दिन है। |
ऊपर की टोकरी में फरओ के लिए सब प्रकार के पके व्यंजन हैं। पक्षी मेरे सिर की टोकरी में से उन्हें चुग रहे हैं।’
तीन दिन के पश्चात् फरओ आपका सिर ऊंचा करेंगे। वह आपका सिर आपके धड़ से अलग करेंगे! वह आपको काठ पर लटका देंगे, और पक्षी आपका मांस नोच-नोच कर खाएँगे।’
वहाँ हमारे साथ एक इब्रानी युवक था। वह अंगरक्षकों के नायक का सेवक था। हमने उसे अपना-अपना स्वप्न सुनाया और उसने हमें उनका अर्थ बताया। प्रत्येक व्यक्ति को उसके स्वप्न का अर्थ बताया।
और एक ही आध्यात्मिक पेय का पान किया, क्योंकि वे एक आध्यात्मिक चट्टान का जल पीते थे, जो उनके साथ-साथ चलती थी और वह चट्टान थी-मसीह।
और धन्यवाद की प्रार्थना करने के बाद उसे तोड़ा और कहा, “यह मेरी ही देह है, जो तुम्हारे लिए है। यह मेरी स्मृति में किया करो।”