Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 41:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

26 सात अच्‍छी गायें सात वर्ष हैं। सात बालें भी सात वर्ष हैं। इस प्रकार स्‍वप्‍न एक ही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

26 सात अच्छी गायें और सात अच्छी अनाज की बालें सात वर्ष हैं, दोनों सपने एक ही हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

26 वे सात अच्छी अच्छी गायें सात वर्ष हैं; और वे सात अच्छी अच्छी बालें भी सात वर्ष हैं; स्वप्न एक ही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

26 वे सात अच्छी अच्छी गायें सात वर्ष हैं; और वे सात अच्छी अच्छी बालें भी सात वर्ष हैं; स्वप्न एक ही है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

26 वे सात अच्छी गायें सात वर्ष हैं, और वे सात अच्छी बालें भी सात वर्ष हैं। दोनों स्वप्‍न एक ही हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

26 सात सुंदर और मोटी गायें सात वर्ष हैं, सात अच्छी बालें भी सात वर्ष हैं; दोनों ही स्वप्न एक ही हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 41:26
15 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिए पुरुष अपने माता-पिता को छोड़कर अपनी पत्‍नी के साथ रहेगा, और वे एक देह होंगे।


यूसुफ ने उससे कहा, ‘यह आप के स्‍वप्‍न का अर्थ है : वे तीन शाखाएँ तीन दिन हैं।


यूसुफ ने उसे उत्तर दिया, ‘आपके स्‍वप्‍न का यह अर्थ है : वे तीन टोकरियाँ तीन दिन हैं।


सहसा सात मोटी और देखने में सुन्‍दर गायें नदी से बाहर निकलीं। वे नरकुल की घास चरने लगीं।


यूसुफ ने फरओ से कहा, ‘आपके दोनों स्‍वप्‍न एक ही हैं। जो कार्य परमेश्‍वर करने वाला है, उसे उसने आप पर प्रकट किया है।


उनके पीछे नदी से निकलने वाली सात दुर्बल और देखने में कुरूप गायें सात वर्ष हैं। सात खाली और पूर्वी वायु से झुलसी बालें भी सात वर्ष हैं। अकाल के सात वर्ष!


देखिए, ऐसे सात वर्ष आएँगे जब समस्‍त देश में अत्‍यधिक अन्न उत्‍पन्न होगा।


सुकाल के सात वर्षों में खेतों में अत्‍यधिक अन्न उत्‍पन्न हुआ।


वह फिर सो गया। उसने दूसरी बार स्‍वप्‍न देखा कि एक ही डंठल में सात मोटी और अच्‍छी बालें फूट रही हैं।


मिस्र देश में सुकाल के सात वर्ष समाप्‍त हुए।


तुम उसे ऐसी स्‍थिति में खाओगे : अपनी कमर कसे, पैरों में जूते पहिने और हाथ में लाठी लिये हुए तुम मांस को शीघ्रता से खाना। यह प्रभु का ‘पारगमन’ है।


तू सोने के पचास अंकड़े बनाना, और जुड़े हुए परदों को इन अंकड़ों के द्वारा जोड़ देना जिससे पूरा निवास-स्‍थान एक बन जाए।


महाराज, आपने देखा कि एक पत्‍थर को किसी अज्ञात हाथ ने (मनुष्‍य के हाथ ने नहीं) पहाड़ से खोदा और उस पत्‍थर ने लोहा, पीतल, मिट्टी, चांदी और सोने को चूर-चूर कर डाला। महान परमेश्‍वर ने महाराज पर यह बात प्रकट की है कि भविष्‍य में क्‍या होनेवाला है। महाराज, आपका स्‍वप्‍न सच्‍चा और उसका अर्थ भी निश्‍चित है।’


और एक ही आध्‍यात्‍मिक पेय का पान किया, क्‍योंकि वे एक आध्‍यात्‍मिक चट्टान का जल पीते थे, जो उनके साथ-साथ चलती थी और वह चट्टान थी-मसीह।


इस प्रकार ये तीन साक्षी देते हैं −


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों