जब मुख्य रसोइए ने देखा कि स्वप्न का अर्थ अच्छा है तब वह यूसुफ से बोला, ‘मैंने भी स्वप्न देखा है। मेरे सिर पर सफेद रोटियों की तीन टोकरियाँ हैं।
उत्पत्ति 40:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) ऊपर की टोकरी में फरओ के लिए सब प्रकार के पके व्यंजन हैं। पक्षी मेरे सिर की टोकरी में से उन्हें चुग रहे हैं।’ पवित्र बाइबल सबसे ऊपर की टोकरी में हर प्रकार के पके भोजन थे। यह भोजन राजा के लिए था। किन्तु इस भोजन को चिड़ियाँ खा रही थीं।” Hindi Holy Bible और ऊपर की टोकरी में फिरौन के लिए सब प्रकार की पकी पकाई वस्तुएं हैं; और पक्षी मेरे सिर पर की टोकरी में से उन वस्तुओं को खा रहे हैं। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) और ऊपर की टोकरी में फ़िरौन के लिये सब प्रकार की पकी पकाई वस्तुएँ हैं; और पक्षी मेरे सिर पर की टोकरी में से उन वस्तुओं को खा रहे हैं।” नवीन हिंदी बाइबल और ऊपर की टोकरी में फ़िरौन के लिए सब प्रकार की पकी हुई भोजन-वस्तुएँ हैं, तथा पक्षी मेरे सिर पर की टोकरी में से उन्हें खा रहे हैं।” सरल हिन्दी बाइबल सबसे ऊपर की टोकरी में फ़रोह के लिए तैयार किए गए सभी प्रकार के व्यंजन थे, टोकरी सिर पर रखी हुई थी; पक्षी उसमें से खाते जा रहे थे.” इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और ऊपर की टोकरी में फ़िरौन के लिये सब प्रकार की पकी पकाई वस्तुएँ हैं; और पक्षी मेरे सिर पर की टोकरी में से उन वस्तुओं को खा रहे हैं।” |
जब मुख्य रसोइए ने देखा कि स्वप्न का अर्थ अच्छा है तब वह यूसुफ से बोला, ‘मैंने भी स्वप्न देखा है। मेरे सिर पर सफेद रोटियों की तीन टोकरियाँ हैं।
जब दाऊद सिक्लग नगर को गया तब मनश्शे गोत्र के ये योद्धा आकर उससे मिल गए: अदनह, योजाबाद, यदीअएल, मीखाएल, योजाबाद, एलीहू और सिल्लतई। ये मनश्शे गोत्र के हजार-हजार सैनिक दल के नायक थे।