प्रभु परमेश्वर ने कहा, ‘मनुष्य का अकेला रहना अच्छा नहीं। मैं उसके लिए एक उपयुक्त सहायक बनाऊंगा।’
उत्पत्ति 4:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) लामेक की दो पत्नियां थीं। एक का नाम अदा और दूसरी का नाम सिल्ला था। पवित्र बाइबल लेमेक ने दो स्त्रियों से विवाह किया। एक पत्नी का नाम आदा और दूसरी का नाम सिल्ला था। Hindi Holy Bible और लेमेक ने दो स्त्रियां ब्याह ली: जिन में से एक का नाम आदा, और दूसरी को सिल्ला है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) लेमेक ने दो स्त्रियाँ ब्याह लीं : जिनमें से एक का नाम आदा, और दूसरी का सिल्ला था। नवीन हिंदी बाइबल लेमेक ने दो स्त्रियों से विवाह किया : एक का नाम आदा और दूसरी का नाम सिल्ला था। सरल हिन्दी बाइबल लामेख की दो पत्नियां थीं, एक का नाम अदाह तथा दूसरी का नाम ज़िल्लाह था. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 लेमेक ने दो स्त्रियाँ ब्याह लीं: जिनमें से एक का नाम आदा और दूसरी का सिल्ला है। |
प्रभु परमेश्वर ने कहा, ‘मनुष्य का अकेला रहना अच्छा नहीं। मैं उसके लिए एक उपयुक्त सहायक बनाऊंगा।’
अदा ने याबल को जन्म दिया। याबल उन लोगों का पूर्वज बना जो तम्बुओं में रहते और पशु पालते हैं।
लामेक ने अपनी पत्नियों से कहा: ‘अदा और सिल्ला, मेरी बात सुनो; मेरी पत्नियो, मेरे कथन पर ध्यान दो : जिस मनुष्य ने मुझे घायल किया, जिस तरुण ने मुझ पर आघात किया, उसको मैंने मार डाला है!
यहोयादा ने दो कन्याओं से उसका विवाह करवाया, जिनसे उसके पुत्र और पुत्रियां उत्पन्न हुईं।
येशु ने उत्तर दिया, “मूसा ने तुम्हारे हृदय की कठोरता के कारण ही तुम्हें पत्नी का परित्याग करने की अनुमति दी थी; किन्तु प्रारम्भ से ऐसा नहीं था।