उत्पत्ति 23:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) भूमि और उस भूमि पर स्थित गुफा कब्रिस्तान के लिए हित्तियों द्वारा अब्राहम के अधिकार में दे दी गई। पवित्र बाइबल इब्राहीम ने खेत और उसकी गुफा को हित्ती लोगों से खरीदा। यह उसकी सम्पत्ति हो गई, और उसने इसका प्रयोग कब्रिस्तान के रूप में किया। Hindi Holy Bible और वह भूमि गुफा समेत, जो उस में थी, हित्तियों की ओर से कब्रिस्तान के लिये इब्राहीम के अधिकार में पक्की रीति से आ गई। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इस प्रकार वह भूमि गुफ़ा समेत जो उसमें थी, हित्तियों की ओर से कब्रिस्तान के लिये अब्राहम के अधिकार में पक्की रीति से आ गई। नवीन हिंदी बाइबल इस प्रकार वह भूमि और जो गुफा उसमें थी, कब्र के लिए हित्तियों के पास से अब्राहम के अधिकार में आ गई। सरल हिन्दी बाइबल इस प्रकार हित्तियों के द्वारा वह खेत और उसमें की गुफा कब्रस्थान के रूप में अब्राहाम के अधिकार में दे दी गई. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इस प्रकार वह भूमि गुफा समेत, जो उसमें थी, हित्तियों की ओर से कब्रिस्तान के लिये अब्राहम के अधिकार में पूरी रीति से आ गई। |
तत्पश्चात् अब्राहम ने अपनी पत्नी सारा को मकपेला वाली भूमि की गुफा में गाड़ दिया, जो कनान देश के ममरे (अर्थात् हेब्रोन नगर) के पूर्व में है।
‘मैं आप लोगों के मध्य प्रवासी के रूप में रहता हूँ। मुझे कब्रिस्तान के लिए अपने यहाँ भूमि दीजिए कि मैं अपनी पत्नी का शव गाड़कर उसे आंखों से दूर करूं।’
अब्राहम ने यह भूमि हित्तियों से खरीदी थी। वहाँ अपनी पत्नी सारा के साथ अब्राहम गाड़े गए।
ममरे की पूर्व दिशा में हित्ती जातीय सोहर के पुत्र एप्रोन की भूमि में स्थित मकपेला की गुफा में अब्राहम को उनके पुत्र इसहाक और यिश्माएल ने गाड़ा।
तत्पश्चात् उन्होंने उनको यह आज्ञा दी, ‘मैं अपने मृत पूर्वजों में जाकर मिलने वाला हूं। मुझे मेरे पूर्वजों की गुफा में, जो हित्ती जातीय एप्रोन की भूमि में है, गाड़ना।
उनके पुत्र उनके शव को कनान देश में लाए और उन्हें ममरे की पूर्व दिशा में मकपेला की भूमि में स्थित उस गुफा में गाड़ा, जिसे निजी कब्रिस्तान बनाने के लिए अब्राहम ने हित्ती जातीय एप्रोन से भूमि सहित खरीदा था।
“मेरे पिता ने मुझे इन शब्दों में शपथ खिलाई थी : देख मेरी मृत्यु निकट है। जो कबर मैंने कनान देश में अपने लिए खोदी है, वहीं तू मुझे गाड़ना।” अब कृपया मुझे जाने दीजिए कि मैं अपने पिता के शव को गाड़ दूं। तत्पश्चात् मैं लौट आऊंगा।’
परन्तु राजा दाऊद ने अरौनाह से कहा, ‘नहीं, मैं ये वस्तुएँ तुमसे रुपए देकर ही खरीदूँगा। मैं अपने प्रभु परमेश्वर को ऐसी अग्नि-बलि नहीं चढ़ाऊंगा जिसका मैंने मूल्य नहीं चुकाया।’ अत: दाऊद ने चांदी के पचास सिक्कों में खलियान और बैलों को खरीद लिया
मनश्शे अपने मृत पूर्वजों के साथ सो गया। उसको उसके राजमहल के उद्यान में गाड़ा गया। यह उद्यान ऊज्जा में है। मनश्शे का पुत्र आमोन उसके स्थान पर राज्य करने लगा।