अब्राहम ने परमेश्वर से कहा, ‘स्वामी, यिश्माएल तेरी दृष्टि में बना रहे, यही बहुत है।’
उत्पत्ति 21:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) अपने पुत्र यिश्माएल के सम्बन्ध में ऐसी बात अब्राहम को बहुत बुरी लगी। पवित्र बाइबल इन सभी बातों ने इब्राहीम को बहुत दुःखी कर दिया। वह अपने पुत्र इश्माएल के लिए दुःखी था। Hindi Holy Bible यह बात इब्राहीम को अपने पुत्र के कारण बुरी लगी। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह बात अब्राहम को अपने पुत्र के कारण बहुत बुरी लगी। नवीन हिंदी बाइबल अपने पुत्र के विषय में यह बात अब्राहम को बहुत बुरी लगी। सरल हिन्दी बाइबल इस बात ने अब्राहाम को बहुत दुखित कर दिया, क्योंकि यह बात अपने पुत्र इशमाएल के सम्बन्ध में थी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यह बात अब्राहम को अपने पुत्र के कारण बुरी लगी। |
अब्राहम ने परमेश्वर से कहा, ‘स्वामी, यिश्माएल तेरी दृष्टि में बना रहे, यही बहुत है।’
परमेश्वर ने अब्राहम से कहा, ‘तू बालक और अपनी दासी के कारण बुरा मत मान। जो बातें सारा तुझसे कहती है, उनको सुन। क्योंकि इसहाक द्वारा तेरे वंशजों में तेरा नाम बना रहेगा।
राजा इस धक्के से हिल उठा। वह द्वार के ऊपर बने हुए कमरे में चला गया और वहाँ रोने लगा। उसने रोते हुए कहा, ‘ओ मेरे बेटे अबशालोम! मेरे बेटे! मेरे बेटे अबशालोम! काश, तेरे बदले मुझे मौत आई होती। ओ मेरे बेटे अबशालोम, मेरे बेटे!’
“जो पुत्र अपने पिता या अपनी माता को मुझ से अधिक प्रेम करता है, वह मेरे योग्य नहीं। जो पिता अपने पुत्र या अपनी पुत्री को मुझ से अधिक प्रेम करता है, वह मेरे योग्य नहीं।
कोई भी अनुशासन, अनुशासन की अवधि में सुखद नहीं, दु:खद प्रतीत होता है; किन्तु जो ताड़ना-प्रताड़ना द्वारा प्रशििक्षत होते हैं, वे बाद में धार्मिकता का शान्तिप्रद फल प्राप्त करते हैं।