ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 14:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उन्‍होंने सदोम में रहनेवाले अब्राम के भतीजे लोट को भी बन्‍दी बना लिया और वे उसकी सम्‍पत्ति लूटकर चले गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

अब्राम के भाई का पुत्र लूत सदोम में रहता था, उसे शत्रुओं ने पकड़ लिया। उसके पास जो कुछ था उसे भी शत्रु लेकर चले गए।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और अब्राम का भतीजा लूत, जो सदोम में रहता था; उसको भी धन समेत वे ले कर चले गए।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और अब्राम का भतीजा लूत, जो सदोम में रहता था, उसको भी धन समेत वे लेकर चले गए।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

वे अब्राम के भतीजे लूत को भी, जो सदोम में रह रहा था, उसकी सारी धन-संपत्ति सहित ले गए।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

वे अपने साथ अब्राम के भतीजे लोत एवं उसकी पूरी संपत्ति भी ले गए, क्योंकि लोत उस समय सोदोम में रह रहा था.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और अब्राम का भतीजा लूत, जो सदोम में रहता था; उसको भी धन समेत वे लेकर चले गए।

अध्याय देखें



उत्पत्ति 14:12
13 क्रॉस रेफरेंस  

ये तेरह के वंशज हैं : उसने अब्राम, नाहोर और हारान को उत्‍पन्न किया। हारान ने लोट को उत्‍पन्न किया।


तेरह ने अपने पुत्र अब्राम, हारान के पुत्र अर्थात् अपने पौत्र लोट और अब्राम की पत्‍नी एवं अपनी बहू सारय को साथ लेकर कसदी जाति के ऊर नगर को छोड़ दिया। वह कनान देश की ओर चल पड़ा। परन्‍तु जब वे हारान नामक देश में पहुँचे तब वहीं बस गए।


वह अपनी पत्‍नी सारय, भतीजे लोट और अपनी अर्जित सम्‍पत्ति एवं हारान देश में प्राप्‍त दास-दासियों को लेकर कनान देश की ओर चले। उन्‍होंने कनान देश में प्रवेश किया।


शत्रुओं ने सदोम और गमोरा की समस्‍त सम्‍पत्ति और भोजन सामग्री लूट ली और वे चले गए।


जब अब्राम ने सुना कि उनका भतीजा लोट बन्‍दी बना लिया गया है तब उन्‍होंने अपने परिवार के तीन सौ अठारह, युद्ध-विद्या में प्रशििक्षत, सेवकों को लेकर दान नगर तक शत्रु का पीछा किया।


तत्‍पश्‍चात् वह समस्‍त संपत्ति तथा अपने भतीजे लोट को उसकी सम्‍पत्ति-सहित तथा स्‍त्री-पुरुषों को छुड़ाकर वापस ले आए।


जब महामारी अचानक फैलती है, और निर्दोष मनुष्‍य भी मर जाते हैं, तब वह निरपराधियों की इस विपत्ति पर हँसता है!


मूसा जन-समुदाय से बोले, ‘तुम इन दुर्जनों के तम्‍बुओं के पास से दूर हो जाओ। इनकी किसी वस्‍तु का स्‍पर्श भी मत करो; अन्‍यथा इनके पाप के कारण तुम्‍हारा भी सर्वनाश हो जाएगा।’


मुझे स्‍वर्ग में से एक अन्‍य वाणी यह कहते सुनाई पड़ी, “मेरी प्रजा! महानगरी में से निकल जाओ! कहीं ऐसा न हो कि तुम उसके पापों में भागीदार और उसकी विपत्तियों के शिकार बनो!


मैं जिन से प्रेम करता हूँ, उन्‍हें डाँटता और दण्‍डित करता हूँ। इसलिए उत्‍साही बनो और पश्‍चात्ताप करो।