Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




उत्पत्ति 11:27 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

27 ये तेरह के वंशज हैं : उसने अब्राम, नाहोर और हारान को उत्‍पन्न किया। हारान ने लोट को उत्‍पन्न किया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

27 यह तेरह के परिवार की कथा है। तेरह अब्राम, नाहोर और हारान का पिता था। हारान लूत का पिता था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

27 तेरह की यह वंशावली है। तेरह ने अब्राम, और नाहोर, और हारान को जन्म दिया; और हारान ने लूत को जन्म दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

27 तेरह की वंशावली यह है। तेरह से अब्राम, नाहोर और हारान का जन्म हुआ; और हारान से लूत का जन्म हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

27 तेरह की वंशावली यह है : तेरह से अब्राम, नाहोर और हारान उत्पन्‍न हुए; और हारान से लूत उत्पन्‍न हुआ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

27 तेराह के वंशज ये हैं: तेराह से अब्राम, नाहोर तथा हारान का जन्म हुआ; हारान ने लोत को जन्म दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




उत्पत्ति 11:27
10 क्रॉस रेफरेंस  

तेरह ने अपने पुत्र अब्राम, हारान के पुत्र अर्थात् अपने पौत्र लोट और अब्राम की पत्‍नी एवं अपनी बहू सारय को साथ लेकर कसदी जाति के ऊर नगर को छोड़ दिया। वह कनान देश की ओर चल पड़ा। परन्‍तु जब वे हारान नामक देश में पहुँचे तब वहीं बस गए।


प्रभु की आज्ञा अनुसार अब्राम चले गए। उनके साथ उनका भतीजा लोट भी गया। जब अब्राम ने हारान देश से प्रस्‍थान किया तब वह पचहत्तर वर्ष के थे।


वह अपनी पत्‍नी सारय, भतीजे लोट और अपनी अर्जित सम्‍पत्ति एवं हारान देश में प्राप्‍त दास-दासियों को लेकर कनान देश की ओर चले। उन्‍होंने कनान देश में प्रवेश किया।


उन्‍होंने सदोम में रहनेवाले अब्राम के भतीजे लोट को भी बन्‍दी बना लिया और वे उसकी सम्‍पत्ति लूटकर चले गए।


इन घटनाओं के पश्‍चात् अब्राहम को यह सन्‍देश मिला, ‘आपके भाई नाहोर से उसकी पत्‍नी मिल्‍का को पुत्र उत्‍पन्न हुए हैं।’


अब्राम अर्थात् अब्राहम।


यहोशुअ ने सब लोगों से कहा, ‘सुनो, इस्राएल का प्रभु परमेश्‍वर यों कहता है : “प्राचीन काल में तुम्‍हारे पूर्वज फरात नदी की दूसरी ओर रहते थे। वे अन्‍य देवताओं की पूजा करते थे। उन पूर्वजों में से एक तेरह था, जो अब्राहम और नाहोर का पिता था।


किन्‍तु उसने धर्मी लोट को बचाया, जो उन दुष्‍ट लोगों के व्‍यभिचारपूर्ण आचरण के कारण दु:खी था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों