ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




उत्पत्ति 10:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी;

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

और कनान, यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी,

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

यबूसी, अमोरी, गिर्गाशी,

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी,

अध्याय देखें



उत्पत्ति 10:16
9 क्रॉस रेफरेंस  

हिव्‍वी, अर्की, सीनी,


तेरे वंशज चौथी पीढ़ी में यहाँ लौट आएँगे, क्‍योंकि एमोरी जाति के अधर्म का घड़ा अभी पूरा नहीं भरा है।’


जहाँ केनी, कनिज्‍जी, कदमोनी,


एमोरी, कनानी, गिर्गाशी और यबूसी जातियाँ रहती हैं।’


उसी दिन गाद दाऊद के पास आया। उसने दाऊद से कहा, ‘जाइए और यबूसी अरौनाह के खलियान में प्रभु के लिए एक वेदी प्रतिष्‍ठित कीजिए।’


इनके अतिरिक्‍त यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी


मैं उसके मुंह में से पशु-बलि का रक्‍त, और उसके दांतों के मध्‍य से घृणित चढ़ावा छीनूंगा। पलिश्‍ती कौम मुझ-परमेश्‍वर के लिए इस्राएल के शेष वंशजों के सदृश अवशेष रहेगी, वह यहूदा कुल के सदृश एक कुल मात्र रह जाएगी, एक्रोन नगर के निवासी यबूसियों के सदृश रहेंगे।


‘जब तेरा प्रभु परमेश्‍वर तुझको उस देश में पहुंचा देगा, जिस पर अधिकार करने के लिए तू वहाँ जा रहा है, तब वह अनेक राष्‍ट्रों को भगा देगा। वह तुझसे अधिक महान और शक्‍तिशाली सात जातियों को-हित्ती, गिर्गाशी, एमोरी, कनानी, परिज्‍जी, हिव्‍वी और यबूसी को, तेरे सम्‍मुख से निकाल देगा।


बिन्‍यामिन के वंशजों ने यरूशलेम में रहनेवाली यबूसी जाति को नहीं निकाला। इसलिए यबूसी जाति के लोग बिन्‍यामिन के वंशजों के साथ यरूशलेम नगर में आज भी रहते हैं।