1 इतिहास 1:14 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 इनके अतिरिक्त यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, के लोगों का भी पिता था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 और यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 और यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल14 यबूसी, अमोरी, गिर्गाशी, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 और यबूसी, एमोरी, गिर्गाशी, अध्याय देखें |
यदि प्रभु की आराधना करना तुम्हें अपनी दृष्टि में बुरा लगता है तो तुम्हें आज ही इस बात का निर्णय करना होगा कि तुम किसकी आराधना करोगे : क्या उन देवताओं की आराधना करोगे, जिनकी आराधना तुम्हारे पूर्वज मसोपोतामिया में करते थे? या एमोरी जाति के देवताओं की आराधना करोगे जिसके देश में तुम निवास कर रहे हो? जहां तक मेरा और मेरे परिवार का प्रश्न है, हम प्रभु ही की आराधना करेंगे।’