आप-सब के नाम, जो रोम नगर में परमेश्वर के प्रिय हैं और संत होने के लिए बुलाये गये हैं। हमारा पिता परमेश्वर और प्रभु येशु मसीह आप को अपनी कृपा और शान्ति प्रदान करें।
इब्रानियों 13:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) आप सब पर परमेश्वर की कृपा बनी रहे! पवित्र बाइबल परमेश्वर का अनुग्रह तुम सबके साथ रहे। Hindi Holy Bible तुम सब पर अनुग्रह होता रहे। आमीन॥ पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तुम सब पर अनुग्रह होता रहे। आमीन। नवीन हिंदी बाइबल तुम सब पर अनुग्रह होता रहे। आमीन। सरल हिन्दी बाइबल तुम सब पर अनुग्रह बना रहे. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तुम सब पर अनुग्रह होता रहे। आमीन। |
आप-सब के नाम, जो रोम नगर में परमेश्वर के प्रिय हैं और संत होने के लिए बुलाये गये हैं। हमारा पिता परमेश्वर और प्रभु येशु मसीह आप को अपनी कृपा और शान्ति प्रदान करें।
शान्ति का परमेश्वर शीघ्र ही शैतान को आपके पैरों तले कुचल देगा। हमारे प्रभु येशु की कृपा आप लोगों पर बनी रहे।
मेरा और समस्त कलीसिया का आतिथ्य-सत्कार करने वाला गायुस, इस नगर का कोषाध्यक्ष एरास्तुस और भाई क्वार्तुस आप लोगों को नमस्कार कहते हैं। [
यह नमस्कार पौलुस का है- यह मेरे अपने हाथ का लिखा हुआ है। मेरी बेड़ियाँ याद रखें। आप लोगों पर कृपा बनी रहे!
मेरे सब साथी तुम को नमस्कार कहते हैं। जो विश्वास के नाते हमें प्यार करते हैं, उन को नमस्कार! आप सब पर परमेश्वर की कृपा बनी रहे!
यह पत्र परमेश्वर और प्रभु येशु मसीह के सेवक याकूब की ओर से है। संसार भर में बिखरे हुए बारह कुलों को नमस्कार!