Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




इब्रानियों 13:25 - सरल हिन्दी बाइबल

25 तुम सब पर अनुग्रह बना रहे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 परमेश्वर का अनुग्रह तुम सबके साथ रहे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 तुम सब पर अनुग्रह होता रहे। आमीन॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 आप सब पर परमेश्‍वर की कृपा बनी रहे!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 तुम सब पर अनुग्रह होता रहे। आमीन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

25 तुम सब पर अनुग्रह होता रहे। आमीन।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




इब्रानियों 13:25
9 क्रॉस रेफरेंस  

यह पत्र रोम नगर में उन सभी के नाम है, जो परमेश्वर के प्रिय हैं, जिनका बुलावा पवित्र होने के लिए किया गया है. परमेश्वर हमारे पिता तथा प्रभु येशु मसीह की ओर से तुममें अनुग्रह और शांति बनी रहे.


शांति के परमेश्वर शीघ्र ही शैतान को तुम्हारे पांवों के नीचे कुचल देंगे. हमारे प्रभु येशु मसीह का अनुग्रह तुम पर बना रहे.


गायॉस का, जिसके यहां मैं अतिथि हूं और जिसके घर पर कलीसिया आराधना करती है, तुम्हें नमस्कार. नगर कोषाध्यक्ष इरास्तुस तथा संगी विश्वासी क्वार्तोस का भी तुम्हें नमस्कार. [


उन सभी पर अनुग्रह होता रहे, जो हमारे प्रभु येशु मसीह से कभी न खत्म होनेवाला प्रेम करते हैं.


मैं, पौलॉस, अपने ही हाथ से यह शुभकामना लिख रहा हूं. मैं बेड़ियों में हूं, मुझे प्रार्थना में याद रखना. तुम पर अनुग्रह निरंतर बना रहे.


प्रभु तुम्हारी आत्मा के साथ हों. तुम पर अनुग्रह बना रहे.


उनकी ओर से, जो मेरे साथ हैं नमस्कार. तथा जो विश्वास के कारण हमसे प्रेम करते हैं, उनको नमस्कार. तुम सब पर अनुग्रह बना रहे.


परमेश्वर तथा प्रभु येशु मसीह के दास याकोब की, ओर से तितर-बितर हो रहे बारह गोत्रों को: नमस्कार.


प्रभु येशु का अनुग्रह सब पर बना रहे. आमेन.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों