ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




इब्रानियों 10:37 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

क्‍योंकि धर्मग्रन्‍थ यह कहता है, “जो आने वाला है, वह थोड़े ही समय बाद आयेगा। वह देर नहीं करेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

क्योंकि बहुत शीघ्र ही, “जिसको आना है वह शीघ्र ही आएगा,

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्योंकि अब बहुत ही थोड़ा समय रह गया है जब कि आने वाला आएगा, और देर न करेगा।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“क्योंकि अब बहुत ही थोड़ा समय रह गया है, जब कि आनेवाला आएगा और देर न करेगा।

अध्याय देखें

नवीन हिंदी बाइबल

क्योंकि अब थोड़े ही समय में आनेवाला आएगा, और वह देर नहीं करेगा;

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

क्योंकि जल्द ही वह, “जो आनेवाला है, आ जाएगा वह देर नहीं करेगा.”

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“क्योंकि अब बहुत ही थोड़ा समय रह गया है जबकि आनेवाला आएगा, और देर न करेगा।

अध्याय देखें



इब्रानियों 10:37
11 क्रॉस रेफरेंस  

ओ मेरे निज लोगो, अपने-अपने कक्ष में जाओ, और भीतर से दरवाजा बन्‍द कर लो। जब तक क्रोध शान्‍त न हो जाए, इस थोड़े समय तक अपने को छिपाए रखो।


उनमें से छोटे-से-छोटे व्यक्‍ति से कुल बनेगा, सबसे दुर्बल मनुष्‍य से शक्‍तिशाली राष्‍ट्र का उद्भव होगा, मैं प्रभु हूं, ठीक समय पर, मैं इसे अविलम्‍ब पूरा करूंगा।’


“क्‍या आप वही हैं, जो आने वाले थे या हम किसी और की प्रतीक्षा करें?”


मैं तुम से कहता हूँ, वह शीघ्र ही उनके लिए न्‍याय करेगा। परन्‍तु जब मानव-पुत्र आएगा, तब क्‍या वह पृथ्‍वी पर विश्‍वास पाएगा?”


सब लोग आपके सौम्‍य स्‍वभाव को जान जायें। प्रभु निकट हैं।


हम अपनी सभाओं में एकत्र होना न छोड़ें, जैसा कि कुछ लोग किया करते हैं, बल्‍कि हम एक दूसरे को ढाढ़स बंधाएं। जब आप उस दिन को निकट आते देख रहे हैं, तो ऐसा करना और भी आवश्‍यक हो जाता है।


प्रिय भाइयो और बहिनो! यह बात अवश्‍य याद रखें कि प्रभु की दृष्‍टि में एक दिन हजार वर्ष के समान है और हजार वर्ष एक दिन के समान।


प्रभु अपनी प्रतिज्ञाएँ पूरी करने में विलम्‍ब नहीं करता, जैसा कि कुछ लोग समझते हैं; किन्‍तु वह आप लोगों के प्रति सहनशील है और यह चाहता है कि किसी का सर्वनाश नहीं हो, बल्‍कि सबको पश्‍चात्ताप करने का अवसर मिले।


इन बातों की साक्षी देने वाला यह कहता है, “मैं अवश्‍य शीघ्र ही आ रहा हूँ।” आमेन! हे प्रभु येशु! आइए!