पदाति सैनिकों के जूते जो धब-धब करते हुए चलते हैं, और उनके रक्त-रंजित वस्त्र आग के कौर बन गए।
आमोस 2:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मैं मोआब देश पर अग्नि प्रेषित करूंगा; वह करियोत नगर के गढ़ों को भस्म कर देगी। मोआब राष्ट्र युद्ध के कोलाहल में, युद्धघोष और नरसिंगे के स्वर में नष्ट हो जाएगा। पवित्र बाइबल अत: मैं मोआब में आग लगाऊँगा और वह आग करिय्योत के ऊँचे किलों को नष्ट करेगी। वहाँ भयंकर चिल्लाहट और तुही का घोष होगा, और मोआब मर जाएगा। Hindi Holy Bible इसलिये मैं मोआब में आग लगाऊंगा, और उस से करिय्योत के भवन भस्म हो जाएंगे; और मोआब हुल्लड़ और ललकार, और नरसिंगे के शब्द होते-होते मर जाएगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) इसलिये मैं मोआब में आग लगाऊँगा, और उससे करिय्योत के भवन भस्म हो जाएँगे; और मोआब हुल्लड़ और ललकार, और नरसिंगे के शब्द होते–होते मर जाएगा। सरल हिन्दी बाइबल तब मैं मोआब पर आग बरसाऊंगा जो केरिओथ के राजमहलों को जलाकर नष्ट कर देगी. बड़े उपद्रव में मोआब मिट जाएगा, उस समय युद्ध की ललकार और तुरही फूंकी जा रही होगी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 इसलिए मैं मोआब में आग लगाऊँगा, और उससे करिय्योत के भवन भस्म हो जाएँगे; और मोआब हुल्लड़ और ललकार, और नरसिंगे के शब्द होते-होते मर जाएगा। |
पदाति सैनिकों के जूते जो धब-धब करते हुए चलते हैं, और उनके रक्त-रंजित वस्त्र आग के कौर बन गए।
‘हेशबोन और एलालेह चिल्ला रहे हैं। उनकी चिल्लाहट की आवाज यहस तक सुनाई दे रही है। उनकी आवाज सोअर से होरोनइम, और एग्लत-शलीशिया तक सुनाई दे रही है; क्योंकि निम्रीम के जलाशय भी सूख गए हैं।
वह मोआब के नगरों पर अधिकार कर लेगा। वह उसके गढ़ों को घेर लेगा। जैसे प्रसव के समय स्त्री का हृदय डर से कांपता है, वैसे ही उस दिन मोआब के योद्धाओं का हृदय डर से कांपेगा।
‘शरणार्थी हेशबोन की छाया में खड़े हैं, किन्तु उनमें खड़े रहने का सामर्थ नहीं है। देखो, हेशबोन से अग्नि-ज्वाला निकली, सीहोन के महल से लपटें निकलीं, और उसने मोआब का माथा भस्म कर दिया, उपद्रवी राजपुत्रों के मुकुट को धूल- धूसरित कर दिया।
‘स्वामी-प्रभु यों कहता है : मोआब देश के निवासियों ने कहा है कि यहूदा के वंशज अन्य जातियों के समान ही हैं। उनको भी अन्य राष्ट्रों के समान दण्ड मिला है।
मैं उसकी राजधानी रब्बा की शहरपनाह में आग लगाऊंगा; वह उसके गढ़ों को भस्म कर देगी। युद्ध के दिन कोलाहल के समय, झंझावत के दिन तूफान में यह आग लगेगी।
मैं राजा हजाएल के राजवंश पर अग्नि प्रेषित करूंगा; आग उसके पुत्र बेन-हदद के गढ़ों को भस्म कर देगी।