आमोस 2:2 - सरल हिन्दी बाइबल2 तब मैं मोआब पर आग बरसाऊंगा जो केरिओथ के राजमहलों को जलाकर नष्ट कर देगी. बड़े उपद्रव में मोआब मिट जाएगा, उस समय युद्ध की ललकार और तुरही फूंकी जा रही होगी. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 अत: मैं मोआब में आग लगाऊँगा और वह आग करिय्योत के ऊँचे किलों को नष्ट करेगी। वहाँ भयंकर चिल्लाहट और तुही का घोष होगा, और मोआब मर जाएगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 इसलिये मैं मोआब में आग लगाऊंगा, और उस से करिय्योत के भवन भस्म हो जाएंगे; और मोआब हुल्लड़ और ललकार, और नरसिंगे के शब्द होते-होते मर जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 मैं मोआब देश पर अग्नि प्रेषित करूंगा; वह करियोत नगर के गढ़ों को भस्म कर देगी। मोआब राष्ट्र युद्ध के कोलाहल में, युद्धघोष और नरसिंगे के स्वर में नष्ट हो जाएगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 इसलिये मैं मोआब में आग लगाऊँगा, और उससे करिय्योत के भवन भस्म हो जाएँगे; और मोआब हुल्लड़ और ललकार, और नरसिंगे के शब्द होते–होते मर जाएगा। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 इसलिए मैं मोआब में आग लगाऊँगा, और उससे करिय्योत के भवन भस्म हो जाएँगे; और मोआब हुल्लड़ और ललकार, और नरसिंगे के शब्द होते-होते मर जाएगा। अध्याय देखें |