ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 8:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

उसकी जड़ें पत्‍थरों के ढेर में भी घुस जाती हैं; वह चट्टानों के मध्‍य पनपता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

वह पत्थर के टीले के चारों ओर अपनी जड़े फैलाता है और चट्टान में उगने के लिये कोई स्थान ढूँढता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

उसकी जड़ कंकरों के ढेर में लिपटी हुई रहती है, और वह पत्थर के स्थान को देख लेता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

उसकी जड़ कंकरों के ढेर में लिपटी हुई रहती है, और वह पत्थर के स्थान को देख लेता है।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उसकी जड़ें पत्थरों को चारों ओर से जकड़ लेती हैं, वह पत्थरों से निर्मित भवन को पकड़े रखता है.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

उसकी जड़ कंकड़ों के ढेर में लिपटी हुई रहती है, और वह पत्थर के स्थान को देख लेता है।

अध्याय देखें



अय्यूब 8:17
9 क्रॉस रेफरेंस  

उसकी जड़ें भीतर ही भीतर सूख जाती हैं; उसकी शाखाएँ ऊपर ही ऊपर मुरझा जाती हैं;


मेरी जड़ें जल के झरने तक पहुँच जाएंगी, रात भर मेरी शाखाओं पर ओस गिरेगी,


अधर्मी मनुष्‍य उस पौधे के समान है जो धूप में हरा-भरा हो जाता है; उसकी शाखाएँ उद्यान में इधर-उधर फैल जाती हैं।


पर जब वह अपने स्‍थान पर नष्‍ट किया जाता है, तब उसका स्‍थान उसको अस्‍वीकार करता है : वह कहता है, मैंने तुझे कभी देखा ही नहीं!


अभी-अभी वे रोपे गए थे, अभी-अभी वे बोए गए थे, अभी-अभी उनकी ठूंठ ने जड़ पकड़ी थी कि प्रभु ने उन पर पवन बहाया, और वे सूख गए। तूफान उन्‍हें भूसे की तरह उड़ा ले गया।


जैसे अग्‍नि की लपटें खूंटों को भस्‍म कर देती हैं; जैसे सूखी घास ज्‍वाला में जलकर राख बन जाती है, वैसे ही उन लोगों की जड़ सड़ जाएगी, उनके फूल धूल की तरह उड़ जाएंगे; क्‍योंकि उन्‍होंने स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु की व्‍यवस्‍था को मानने से इन्‍कार किया; उन्‍होंने इस्राएल के पवित्र परमेश्‍वर की वाणी को तुच्‍छ समझा।


प्रात:काल जब वे उधर से जा रहे थे तो शिष्‍यों ने देखा कि अंजीर का वह पेड़ जड़ से सूख गया है।


ये आपके प्रीति-भोजों के लिए कलंक-जैसे हैं, जहाँ वे बिना किसी श्रद्धा के खाते-पीते हैं। ये अपने ही भरण-पोषण को ध्‍यान में रखते हैं। ये पवन द्वारा उड़ाये हुए जलहीन बादल हैं। ये ऐसे वृक्ष हैं, जो फसल के समय पर फल नहीं देते, जो दो बार मर चुके हैं और जड़ से उखाड़े गये हैं।