अय्यूब 8:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शूही वंश के बिलदद ने अय्यूब से कहा: पवित्र बाइबल इसके बाद शूह प्रदेश के बिलदद ने उत्तर देते हुए कहा, Hindi Holy Bible तब शूही बिलदद ने कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब शूही बिलदद ने कहा, सरल हिन्दी बाइबल तब शूही बिलदद ने कहना प्रारंभ किया: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब शूही बिल्दद ने कहा, |
अय्यूब के तीन मित्र थे : तेमान नगर का रहनेवाला एलीपज, शूही वंश का बिलदद और नामाह नगर का निवासी सोपर। जब उन्होंने सुना कि अय्यूब पर विपत्तियाँ टूट पड़ी हैं, तब वे अपने-अपने घर से निकले। उन्होंने निश्चय किया कि वे अय्यूब के साथ शोक प्रकट करने और उसको शान्ति देने के लिए एक-साथ जाएँगे।
क्या यह तेरा धर्म नहीं है कि तू मेरे अपराध को क्षमा करे, मेरे अधर्म को दूर करे? मैं शीघ्र ही कबर में सो जाऊंगा; तू मुझे ढूंढ़ेगा, पर मैं तुझे नहीं मिलूंगा!’
‘मित्र, तुम कब तक ये बातें कहते रहोगे? तुम्हारे मुँह की बातें ऐसी लगती हैं, मानो प्रचण्ड वायु बह रही है!