अय्यूब 25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)बिलदद का विश्वास : ‘परमेश्वर सर्वशक्तिमान है’ 1 शूही वंश के बिलदद ने कहा : 2 ‘परमेश्वर ही प्रभुता करता, और सृष्टि में अपने प्रति भक्ति उत्पन्न करता है। वह अपने सर्वोच्च स्वर्ग में शान्ति का स्थापक है। 3 क्या उसकी सेना की कोई गिनती है? किसके ऊपर उसका प्रकाश नहीं चमकता? 4 तब क्या मनुष्य उसके सम्मुख धार्मिक सिद्ध हो सकता है? नारी से उत्पन्न मानव कदापि पवित्र नहीं हो सकता है! 5 देखो, चन्द्रमा भी परमेश्वर की दृष्टि में प्रकाशहीन है; ये तारे भी निस्तेज हैं! 6 फिर मनुष्य की क्या गिनती! वह तो कीड़ा है! मानव-सन्तान केंचुआ-मात्र है!’ |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India