अय्यूब 41:11 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) क्या कभी किसी मनुष्य ने मुझे उधार दिया है कि मैं उसको लौटाऊं? आकाश के नीचे की सम्पूर्ण पृथ्वी मेरी ही है। पवित्र बाइबल मुझ को (परमेश्वर को) किसी भी व्यक्ति कुछ नहीं देना है। सारे आकाश के नीचे जो कुछ भी है, वह सब कुछ मेरा ही है। Hindi Holy Bible किस ने मुझे पहिले दिया है, जिसका बदला मुझे देना पड़े! देख, जो कुछ सारी धरती पर है सो मेरा है। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) किसने मुझे पहले दिया है, जिसका बदला मुझे देना पड़े! देख, जो कुछ सारी धरती पर है सो मेरा है। सरल हिन्दी बाइबल उस पर आक्रमण करने के बाद कौन सुरक्षित रह सकता है? आकाश के नीचे की हर एक वस्तु मेरी ही है. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 किसने मुझे पहले दिया है, जिसका बदला मुझे देना पड़े! देख, जो कुछ सारी धरती पर है, सब मेरा है। (रोम. 11:35,36) |
क्योंकि उसकी आंखों से पृथ्वी के सीमान्त तक छिपे नहीं हैं; वह आकाश के नीचे की प्रत्येक वस्तु पर दृष्टिपात करता है।
अय्यूब! तुम परमेश्वर के निर्णय को अस्वीकार करते हो। क्या इसलिए परमेश्वर तुम्हारे मन के अनुरूप उस व्यक्ति को प्रतिफल देगा? इस बात का निर्णय तुम्हें ही करना है, मुझे नहीं। इसलिए जो कुछ तुम जानते हो, उसको प्रकट करो।
यदि तुम धार्मिक हो तो तुम उसको क्या दे देते हो? अथवा तुम्हारी धार्मिकता के कारण वह तुमसे क्या पा जाता है?
‘मैं उसके शरीर के अंगों के विषय में कुछ न छिपाऊंगा, उसकी महाशक्ति और शरीर की सुन्दर बनावट के विषय में तुझे बताऊंगा।
वह पहाड़ों को उनके स्थानों से हटा देता है, और लोगों को इस बात का पता भी नहीं चलता! वह क्रोध में पहाड़ों को उलट-पुलट देता है।
अब यदि तुम ध्यान से मेरी बात सुनोगे और मेरे विधान का पालन करोगे, तो तुम सब जातियों में मेरी निज सम्पत्ति बनोगे, क्योंकि समस्त पृथ्वी मेरी ही है।
क्योंकि जैसा धर्मग्रन्थ में कहा गया है, “पृथ्वी और उसमें जो कुछ है वह सब प्रभु का है।”
परन्तु यदि कोई आप से कहे, “यह देवता को चढ़ाया हुआ मांस है,” तो बतलाने वाले और अन्त:करण के कारण उसे मत खाइए।
‘देखो यह आकाश, उच्च आकाश, और पृथ्वी तथा उसमें जो कुछ है, वह सब तुम्हारे प्रभु परमेश्वर ही का है।
देखो, समस्त पृथ्वी के प्रभु की विधान-मंजूषा तुम्हारे सामने यर्दन नदी को पार कर रही है।