ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 39:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

वह नगर के कोलाहल पर हँसता है; वह हांकने वाले की आवाज नहीं सुनता है।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

बनैला गधा शोर भरे नगरों के पास नहीं जाता है और कोई भी व्यक्ति उसे काम करवाने के लिये नहीं साधता है।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

वह नगर के कोलाहल पर हंसता, और हांकने वाले की हांक सुनता भी नहीं।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

वह नगर के कोलाहल पर हँसता, और हाँकनेवाले की हाँक सुनता भी नहीं।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

उसे तो नगरों के शोर से घृणा है; अपरिचित है वह नियंता की हांक से.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

वह नगर के कोलाहल पर हँसता, और हाँकनेवाले की हाँक सुनता भी नहीं।

अध्याय देखें



अय्यूब 39:7
9 क्रॉस रेफरेंस  

वहाँ बन्‍दी भी सुख से रहते हैं, वहाँ उन के निरीक्षकों की कठोर आवाज नहीं होती।


क्‍या तू उसको रस्‍सी से बाँधकर उससे हल चला सकता है? क्‍या वह तेरे पीछे-पीछे खेतों में हेंगा चला सकता है?


जब वह सीधी होकर उड़ने के लिए अपने पंख फैलाती है, तब वह अपनी तीव्र गति के कारण घोड़े और उसके सवार का मजाक उड़ाती है।


मैंने ही उसको रहने के लिए निर्जल प्रदेश दिया है; मैंने खारी भूमि उसके निवास-स्‍थान के लिए प्रदान की है।


वह पहाड़ों को अपना चरागाह समझता है; वह सब प्रकार के हरित पौधों को ढूंढ़ता- फिरता है।


जाओ और काम करो। तुम्‍हें भूसा नहीं दिया जाएगा, पर तुम्‍हें उतनी ही संख्‍या में ईंटें बनाकर देनी होंगी।’


प्रभु ने मुझ से यह कहा: “सिंह या सिंह-शावक अपने शिकार को दबोच कर गुर्राता है; और उसको भगाने के लिए अनेक चरवाहे बुलाए जाते हैं। वे हल्‍ला करते हैं, पर वह उनके हो-हल्‍ला से आतंकित नहीं होता; वह उनके शोर-गुल की परवाह नहीं करता। इसी प्रकार मैं-स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु सियोन पर्वत पर, उसकी पहाड़ी पर युद्ध करने के लिए नीचे आऊंगा।


वे मुझसे कहते हैं: ‘हम उपवास करते हैं किन्‍तु तू उसको देखता नहीं, हम अपने प्राण को कष्‍ट देते हैं, परन्‍तु तू उस पर ध्‍यान नहीं देता।’ देखो, जब तुम उपवास करते हो, तब तुम्‍हारा उद्देश्‍य अपनी इच्‍छाओं को पूर्ण करना होता है; तुम अपने मजदूरों पर अत्‍याचार करते हो।