अय्यूब 39:7 - सरल हिन्दी बाइबल7 उसे तो नगरों के शोर से घृणा है; अपरिचित है वह नियंता की हांक से. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 बनैला गधा शोर भरे नगरों के पास नहीं जाता है और कोई भी व्यक्ति उसे काम करवाने के लिये नहीं साधता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 वह नगर के कोलाहल पर हंसता, और हांकने वाले की हांक सुनता भी नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 वह नगर के कोलाहल पर हँसता है; वह हांकने वाले की आवाज नहीं सुनता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 वह नगर के कोलाहल पर हँसता, और हाँकनेवाले की हाँक सुनता भी नहीं। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20197 वह नगर के कोलाहल पर हँसता, और हाँकनेवाले की हाँक सुनता भी नहीं। अध्याय देखें |
क्योंकि याहवेह ने मुझसे कहा: “जिस प्रकार एक सिंह अथवा, जवान सिंह अपने शिकार पर गुर्राता है— और सब चरवाहे मिलकर सिंह का सामना करने की कोशिश करते हैं, परंतु सिंह न तो उनकी ललकार से डरता है और न ही उनके डराने से भागता है— उसी प्रकार सर्वशक्तिमान याहवेह ज़ियोन पर्वत पर उनके विरुद्ध युद्ध करने के लिए तैयार हो जाएंगे.