ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




अय्यूब 39:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

‘क्‍या तू जानता है कि पहाड़ी बकरियां कब बच्‍चे देती हैं? हिरनियाँ कब बच्‍चे देंगी, क्‍या तू यह जानता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

“अय्यूब, क्या तू जानता है कि पहाड़ी बकरी कब ब्याती हैं? क्या तूने कभी देखा जब हिरणी ब्याती है?

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

क्या तू जानता है कि पहाड़ पर की जंगली बकरियां कब बच्चे देती हैं? वा जब हरिणियां बियाती हैं, तब क्या तू देखता रहता है?

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

“क्या तू जानता है कि पहाड़ पर की जंगली बकरियाँ कब बच्‍चे देती हैं? या जब हरिणियाँ बियाती हैं, तब क्या तू देखता रहता है?

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

“क्या तुम्हें जानकारी है, कि पर्वतीय बकरियां किस समय बच्चों को जन्म देती हैं? क्या तुमने कभी हिरणी को अपने बच्‍चे को जन्म देते हुए देखा है?

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

“क्या तू जानता है कि पहाड़ पर की जंगली बकरियाँ कब बच्चे देती हैं? या जब हिरनियाँ बियाती हैं, तब क्या तू देखता रहता है?

अध्याय देखें



अय्यूब 39:1
6 क्रॉस रेफरेंस  

क्‍या तू जानता है कि उनका गर्भकाल कितने महीने में पूर्ण होता है? क्‍या तू उनके बियाने का समय जानता है?


जंगली बकरों के लिए ऊंचे पर्वत हैं; चट्टानी बिज्‍जुओं के लिए आश्रय-स्‍थल हैं।


प्रभु की वाणी बांज वृक्षों को झकझोरती है; और वन के वृक्षों को झाड़ देती है; तब उसके भवन में सब पुकार उठते हैं, “प्रभु की महिमा हो!”


घास न होने के कारण हरिणी भी अपने नवजात बच्‍चे को जंगल में छोड़कर चली गई है।


लाल हरिण, चिकारा, मृग, जंगली बकरा, साकिन, कुरंग और पहाड़ी भेड़।


अत: शाऊल ने तीन हजार सैनिक लिये। ये समस्‍त इस्राएली सेना से चुने गए थे। तत्‍पश्‍चात् वह दाऊद और उसके सैनिकों की खोज में उस क्षेत्र में गया जो ‘जंगली बकरों की चट्टान’ के पूर्व दिशा में है।