Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




अय्यूब 39:1 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 “क्या तू जानता है कि पहाड़ पर की जंगली बकरियाँ कब बच्‍चे देती हैं? या जब हरिणियाँ बियाती हैं, तब क्या तू देखता रहता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 “अय्यूब, क्या तू जानता है कि पहाड़ी बकरी कब ब्याती हैं? क्या तूने कभी देखा जब हिरणी ब्याती है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 क्या तू जानता है कि पहाड़ पर की जंगली बकरियां कब बच्चे देती हैं? वा जब हरिणियां बियाती हैं, तब क्या तू देखता रहता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 ‘क्‍या तू जानता है कि पहाड़ी बकरियां कब बच्‍चे देती हैं? हिरनियाँ कब बच्‍चे देंगी, क्‍या तू यह जानता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 “क्या तुम्हें जानकारी है, कि पर्वतीय बकरियां किस समय बच्चों को जन्म देती हैं? क्या तुमने कभी हिरणी को अपने बच्‍चे को जन्म देते हुए देखा है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 “क्या तू जानता है कि पहाड़ पर की जंगली बकरियाँ कब बच्चे देती हैं? या जब हिरनियाँ बियाती हैं, तब क्या तू देखता रहता है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




अय्यूब 39:1
6 क्रॉस रेफरेंस  

क्या तू उनके महीने गिन सकता है? क्या तू उनके बियाने का समय जानता है?


ऊँचे पहाड़ जंगली बकरों के लिये हैं; और चट्टानें शापानों के शरणस्थान हैं।


यहोवा की वाणी से हरिणियों का गर्भपात हो जाता है। और अरण्य में पतझड़ होता है; और उसके मन्दिर में सब कोई महिमा ही महिमा बोलता रहता है।


हरिणी भी मैदान में बच्‍चा जनकर छोड़ जाती है क्योंकि हरी घास नहीं मिलती।


हरिण, चिकारा, मृग, बनैली बकरी, सांभर, नीलगाय, और बनैली भेड़।


तब शाऊल समस्त इस्राएलियों में से तीन हज़ार को छाँटकर दाऊद और उसके जनों को ‘बनैले बकरों की चट्टानों’ पर खोजने गया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों