ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार





अय्यूब 3:2
13 क्रॉस रेफरेंस  

तब अय्‍यूब ने अपने मित्रों को उत्तर दिया :


तब अय्‍यूब ने उत्तर दिया:


अय्‍यूब ने अपने मित्रों को उत्तर दिया,


अय्‍यूब ने अपने मित्रों को उत्तर दिया,


तब अय्‍यूब ने कहा,


तब अय्‍यूब ने उत्तर दिया :


इसके बाद अय्‍यूब ने अपना मुँह खोला और उसने इन शब्‍दों में अपने जन्‍म-दिवस को धिक्‍कारा।


‘जिस दिन मैं पैदा हुआ वह नष्‍ट हो जाए! जिस रात को यह कहा गया कि शिशु गर्भ में आया, वह रात मिट जाए।


तब अय्‍यूब ने प्रभु को उत्तर दिया,


तब अय्‍यूब ने प्रभु को उत्तर दिया,


अय्‍यूब ने एलीपज को उत्तर दिया। उसने कहा :


अय्‍यूब ने बिलदद को यह उत्तर दिया :


जो पाँच पुरुष लइश नगर का भेद लेने गए थे, उन्‍होंने अपने भाई-बन्‍धुओं से यह कहा था, ‘क्‍या आप जानते हैं कि इन घरों में एपोद, गृह-देवता की मूर्तियाँ और चांदी की ढली-गढ़ी प्रतिमा हैं? अब सोचिए कि हमें ऐसी स्‍थिति में क्‍या करना चाहिए।’