क्या मेरी आशा भी मेरे साथ अधोलोक के सीखचों में बन्द होगी? क्या हम दोनों मिट्टी में मिल जाएँगे?’
अय्यूब 18:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) शूही वंश के बिलदद ने कहा, पवित्र बाइबल फिर शूही प्रदेश के बिल्दद ने उत्तर देते हूए कहा: Hindi Holy Bible तब शूही बिल्दद ने कहा, पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) तब शूही बिलदद ने कहा, सरल हिन्दी बाइबल इसके बाद शूही बिलदद ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की: इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 तब शूही बिल्दद ने कहा, |
क्या मेरी आशा भी मेरे साथ अधोलोक के सीखचों में बन्द होगी? क्या हम दोनों मिट्टी में मिल जाएँगे?’
अय्यूब के तीन मित्र थे : तेमान नगर का रहनेवाला एलीपज, शूही वंश का बिलदद और नामाह नगर का निवासी सोपर। जब उन्होंने सुना कि अय्यूब पर विपत्तियाँ टूट पड़ी हैं, तब वे अपने-अपने घर से निकले। उन्होंने निश्चय किया कि वे अय्यूब के साथ शोक प्रकट करने और उसको शान्ति देने के लिए एक-साथ जाएँगे।