अय्यूब 13:16 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) मेरे बचाव का केवल एक ही उपाय है: जो व्यक्ति पाखण्डी है, वह परमेश्वर के सम्मुख नहीं जा सकता! पवित्र बाइबल किन्तु सम्भव है कि परमेश्वर मुझे बचा ले, क्योंकि मैं उसके सामने निडर हूँ। कोई भी बुरा व्यक्ति परमेश्वर से आमने सामने मिलने का साहस नहीं कर सकता। Hindi Holy Bible और यह भी मेरे बचाव का कारण होगा, कि भक्तिहीन जन उसके साम्हने नहीं जा सकता। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यह भी मेरे बचाव का कारण होगा, कि भक्तिहीन जन उसके सामने नहीं जा सकता। सरल हिन्दी बाइबल यही मेरी छुटकारे का कारण होगा, क्योंकि कोई बुरा व्यक्ति उनकी उपस्थिति में प्रवेश करना न चाहेगा! इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 और यह ही मेरे बचाव का कारण होगा, कि भक्तिहीन जन उसके सामने नहीं जा सकता। |
निष्कपट हृदय का व्यक्ति वहाँ उससे तर्क- वितर्क करेगा, और मैं अपने न्यायाधीश द्वारा सदा के लिए निर्दोष सिद्ध हो जाऊंगा।
‘परमेश्वर की आंखें मनुष्य के आचरण पर लगी रहती हैं, वह उसके हर कदम की निगरानी करता है।
‘जो हृदय से अधर्मी होते हैं, वे अपने मन में क्रोध को पालते हैं। जब परमेश्वर उनको जंजीर में जकड़ता है, तब वे दुहाई भी नहीं देते।
यही हाल उन सबका होता है जो परमेश्वर को भूल जाते हैं; इसी प्रकार अधर्मी की आशा धूल में मिल जाती है।
प्रभु मेरी ज्योति और मेरा सहायक है; तब मैं किससे डरूँ? प्रभु मेरा जीवन-रक्षक है; तब मैं क्यों भयभीत होऊं?
प्रभु मेरी शक्ति और मेरा सामर्थ्य है; वह मेरा उद्धार बना है; यही मेरा परमेश्वर है; मैं इसकी स्तुति करूँगा; यही मेरे पूर्वजों का परमेश्वर है, मैं इसका गुणगान करूँगा।
सियोन में रहनेवाले पापी भयभीत हैं; डर ने अधार्मिकों को दबोच लिया है। वे यह कहते हैं, “हम में से कौन व्यक्ति भस्म करनेवाली अग्नि में रह सकता है? हम में कौन व्यक्ति शाश्वत अग्नि में वास कर सकता है?”
पहाड़ी-शिखर के मन्दिर और मूर्तियां निस्सन्देह निस्सार हैं; पूजा-पाठ का शोर व्यर्थ है। सचमुच इस्राएली कौम का उद्धार केवल प्रभु परमेश्वर ही करता है।
प्रभु ने हमें यह आदेश दिया है, ‘मैंने तुम्हें अन्यजातियों के लिए ज्योति नियुक्त किया है जिससे तुम पृथ्वी के सीमान्तों तक मुक्ति का माध्यम बनो।’ ”