इसलिए, तुममें प्रभु का भय हो। जो भी प्रशासनिक काम करो, उसको सोच-समझकर करो; क्योंकि हमारा प्रभु परमेश्वर न तो अन्यायी है, और न पक्षपाती, और न वह घूसखोर है।’
अय्यूब 13:10 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI) यदि तुम चोरी छिपे पक्षपात करोगे तो वह अवश्य ही तुम्हें झिड़केगा। पवित्र बाइबल यदि तुम न्यायालय में छिपे छिपे किसी का पक्ष लोगे तो परमेश्वर निश्चय ही तुमको लताड़ेगा। Hindi Holy Bible जो तुम छिपकर पक्षपात करो, तो वह निश्चय तुम को डांटेगा। पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI) यदि तुम छिपकर पक्षपात करो, तो वह निश्चय तुम को डाँटेगा। सरल हिन्दी बाइबल यदि तुम गुप्त में पक्षपात करोगे, तुम्हें उनकी ओर से फटकार ही प्राप्त होगी. इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019 यदि तुम छिपकर पक्षपात करो, तो वह निश्चय तुम को डाँटेगा। |
इसलिए, तुममें प्रभु का भय हो। जो भी प्रशासनिक काम करो, उसको सोच-समझकर करो; क्योंकि हमारा प्रभु परमेश्वर न तो अन्यायी है, और न पक्षपाती, और न वह घूसखोर है।’
वह सामन्तों के प्रति पक्षपात नहीं करता, और न अमीर को गरीब से अधिक सम्मान देता है। क्योंकि दोनों को उसने अपने हाथ से रचा है।
‘कब तक तुम अन्यायपूर्ण निर्णय करते रहोगे, कब तक तुम दुर्जनों का पक्ष लेते रहोगे? सेलाह
किन्तु यदि आप पक्षपात करते हैं, तो पाप करते हैं और व्यवस्था के अनुसार दोषी ठहरते हैं।