ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 8:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

राजा दाऊद हदद-एजेर के बेटह और बेरोतइ नगरों से प्रचुर मात्रा में कांस्‍य धातु छीनकर ले गया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

दाऊद ने तांबे की बनी बहुत सी चीजें बेतह और बरौते से भी लीं। (बेतह और बरौते दोनों नगर हददेजेर के थे।)

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

और बेतह और बरौतै नाम हददेजेर के नगरों से दाऊद राजा बहुत सा पीतल ले आया।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

और बेतह और बरौतै नामक हददेजेर के नगरों से दाऊद राजा बहुत सा पीतल ले आया।

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

हादेदेज़र के दोनों नगर बेताह और बेरोथाई से राजा दावीद ने बड़ी मात्रा में कांसा इकट्ठा किया.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

और बेतह और बेरौताई नामक हदादेजेर के नगरों से दाऊद राजा बहुत सा पीतल ले आया।

अध्याय देखें



2 शमूएल 8:8
9 क्रॉस रेफरेंस  

जो सोने की ढालें हदद-एजेर के सेवक उठाकर ले गए थे, उनको दाऊद ने छीन लिया, और यरूशलेम ले गया।


परमेश्‍वर ने सुलेमान का एक और विरोधी उत्‍पन्न किया। उसका नाम रजोन बेन-एलयादा था। वह अपने स्‍वामी हदद-एजेर के पास से, जो सोबा राज्‍य का राजा था, भाग गया।


इसके पश्‍चात् दाऊद ने पलिश्‍तियों को पराजित किया, और उन्‍हें अपने अधीन कर लिया। उसने पलिश्‍तियों के हाथ से गत नगर तथा उसके गाँव छीन लिए।


दाऊद हदद-एजेर के नगरों−टिबहत और कून−से बहुत मात्रा में कांस्‍य-धातु छीन कर ले गया। इसी कांस्‍य-धातु से सुलेमान ने प्रभु-भवन का हौज, स्‍तम्‍भ और पात्र बनाए।


मैंने दु:ख-तकलीफ सहकर प्रभु के भवन के लिए पैंतीस लाख किलो सोना और साढ़े तीन करोड़ किलो चांदी तथा इतना पीतल और लोहा इकट्ठा किया है, कि उसको तोला नहीं जा सकता है! मैंने भवन के लिए इमारती लकड़ी और पत्‍थर भी इकट्ठा किया है। तू इनको और इकट्ठा करना।


सोने, चांदी, पीतल और लोहे का कार्य करने वाले कुशल सुनार। उठ! कार्य आरम्‍भ कर! प्रभु तेरे साथ हो!’


उन्‍होंने परमेश्‍वर के भवन के सेवा-कार्य के लिए पौने दो लाख किलो सोना, दस हजार स्‍वर्ण मुद्राएं, साढ़े तीन लाख किलो चांदी, छ: लाख किलो कांस्‍य तथा पैंतीस लाख किलो लोहा चढ़ाया।


फिर सदाद से बेरोत और सिब्रैम नगर तक जाएगी। सिब्रैम दमिश्‍क और हमात के मध्‍य स्‍थित है। सिब्रैम से यह सीमा हसर्हत्तीकोन तक जाएगी, जो हौरान की सीमा पर स्‍थित है।