2 शमूएल 8:8 - सरल हिन्दी बाइबल8 हादेदेज़र के दोनों नगर बेताह और बेरोथाई से राजा दावीद ने बड़ी मात्रा में कांसा इकट्ठा किया. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल8 दाऊद ने तांबे की बनी बहुत सी चीजें बेतह और बरौते से भी लीं। (बेतह और बरौते दोनों नगर हददेजेर के थे।) अध्याय देखेंHindi Holy Bible8 और बेतह और बरौतै नाम हददेजेर के नगरों से दाऊद राजा बहुत सा पीतल ले आया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)8 राजा दाऊद हदद-एजेर के बेटह और बेरोतइ नगरों से प्रचुर मात्रा में कांस्य धातु छीनकर ले गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)8 और बेतह और बरौतै नामक हददेजेर के नगरों से दाऊद राजा बहुत सा पीतल ले आया। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20198 और बेतह और बेरौताई नामक हदादेजेर के नगरों से दाऊद राजा बहुत सा पीतल ले आया। अध्याय देखें |
“तुम देख ही रहे हो कि मैंने बड़ी मेहनत से पैंतीस लाख किलो सोना, साढ़े तीन करोड़ किलो चांदी और अपार कांसा और लोहा, जिन्हें मापना असंभव है. याहवेह के भवन को बनाने के लिए तैयार कर रखा है. ये सभी बड़ी मात्रा में इकट्ठा किए गए हैं. मैंने लकड़ी और चट्टानें भी तैयार कर रखी हैं. ज़रूरत पड़ने पर तुम भी और सामान ला सकते हो.