ऑनलाइन बाइबिल

विज्ञापनों


संपूर्ण बाइबिल पुराना वसीयतनामा नया करार




2 शमूएल 7:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

राजा दाऊद अपने महल में रहने लगा। प्रभु ने उसके चारों ओर के शत्रुओं से उसे शान्‍ति प्रदान की।

अध्याय देखें

पवित्र बाइबल

जब राजा दाऊद अपने नये घर गया। यहोवा ने उसके चारों ओर के शत्रुओं से उसे शान्ति दी।

अध्याय देखें

Hindi Holy Bible

जब राजा अपने भवन में रहता था, और यहोवा ने उसको उसके चारों ओर के सब शत्रुओं से विश्राम दिया था,

अध्याय देखें

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

जब राजा अपने भवन में रहता था, और यहोवा ने उसको उसके चारों ओर के सब शत्रुओं से विश्राम दिया था,

अध्याय देखें

सरल हिन्दी बाइबल

जब राजा अपने महल में बस गया और याहवेह ने उन्हें उनके सभी शत्रुओं से शांति प्रदान कर दी.

अध्याय देखें

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

जब राजा अपने भवन में रहता था, और यहोवा ने उसको उसके चारों ओर के सब शत्रुओं से विश्राम दिया था,

अध्याय देखें



2 शमूएल 7:1
19 क्रॉस रेफरेंस  

सोर देश के राजा हीराम ने दाऊद के पास दूत, तथा देवदार की लकड़ी, बढ़ई और राजमिस्‍त्री भेजे। उन्‍होंने दाऊद के लिए एक महल बनाया।


अत: शाऊल की पुत्री मीकल को मृत्‍यु के दिन तक सन्‍तान नहीं हुई!


जब मैंने अपने निज लोग, इस्राएलियों के लिए शासक नियुक्‍त किए थे। मैं तेरे सब शत्रुओं से तुझे शान्‍ति प्रदान करूँगा। इसके अतिरिक्‍त मैं-प्रभु तुझ पर यह बात प्रकट करता हूँ : मैं-प्रभु तुझे ‘भवन’ बनाऊंगा।


अब मेरे प्रभु परमेश्‍वर ने मुझे चारों ओर शान्‍ति प्रदान की है। मेरा न कोई विरोधी है, और न मुझे किसी आक्रमण की आशंका है।


एक दिन दाऊद ने अपने पुत्र सुलेमान को बुलाया, और उसको इस्राएली राष्‍ट्र के प्रभु परमेश्‍वर के लिए भवन बनाने का आदेश दिया।


दाऊद ने सुलेमान से यह कहा, ‘मेरे पुत्र, मेरी हार्दिक इच्‍छा थी कि मैं अपने प्रभु परमेश्‍वर के नाम की प्रतिष्‍ठा के लिए एक भवन बनाऊं।


तब राजा दाऊद खड़ा हुआ। उसने कहा, ‘ओ मेरे भाइयो, मेरे निज लोगो! मेरी यह हार्दिक इच्‍छा थी कि मैं अपने परमेश्‍वर के चरणों की चौकी के लिए, प्रभु की विधान-मंजूषा के लिए एक भवन बनाऊं, जहां वह प्रतिष्‍ठित की जा सके। मैंने भवन-निर्माण के लिए तैयारी कर ली है।


समस्‍त राज्‍य में शान्‍ति थी। अत: राजा ने यहूदा प्रदेश में किलाबन्‍द नगरों का निर्माण किया। प्रभु ने उस को शान्‍ति प्रदान की थी। उसके राज्‍य-काल में युद्ध नहीं हुए।


इस प्रकार यहोशाफट के राज्‍य में शान्‍ति और चैन फैल गया; क्‍योंकि परमेश्‍वर ने उसके चारों ओर के शत्रुओं से उसको विश्राम दिया था।


जब तक मैं प्रभु के लिए एक स्‍थान, याकूब के सर्वशक्‍तिमान प्रभु के लिए एक निवास-स्‍थान प्राप्‍त न कर लूं।’


हे प्रभु, मेरे सामर्थ्य! मैं तुझसे प्रेम करता हूँ।


जब प्रभु मनुष्‍य के आचरण से प्रसन्न होता है, तब वह उसके शत्रुओं को भी उसके मित्र बना देता है।


जिसे पाँच सिक्‍के मिले थे, उसने तुरन्‍त जा कर उनके साथ लेन-देन किया तथा और पाँच सिक्‍के कमा लिये।


दाऊद को परमेश्‍वर की कृपादृष्‍टि प्राप्‍त थी और उसने याकूब के वंश के लिए एक निवास स्‍थान प्राप्‍त करने का वर मांगा;


जो शपथ प्रभु ने उनके पूर्वजों से खाई थी, उसके अनुसार उसने उनके चारों ओर शान्‍ति स्‍थापित की। प्रभु ने उनके सब शत्रुओं को उनके अधिकार में कर दिया था, इसलिए उनका एक भी शत्रु उनके सम्‍मुख खड़ा न हो सका।


बहुत समय बीत गया। प्रभु ने इस्राएली समाज को उसके आस-पास के शत्रुओं से शान्‍ति प्रदान की। यहोशुअ वृद्ध हो गया था। उसकी बहुत आयु हो गई थी।